डॉलर के सामने 83.53 रुपए के ऑलटाइम निचले स्तर तक गिरा रुपया

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Apr, 2024 10:49 AM

rupee falls by nine paise at 83 53 per dollar in early trade

मजबूत अमेरिकी मुद्रा तथा कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में नौ पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.53 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजारों में नकारात्मक रुझान और विदेशी संस्थागत...

मुंबईः भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते से गिरावट देखी जा रही है और आज भी स्टॉक मार्केट तेज गिरावट पर बना हुआ है। इसके साथ रुपए ने भी कदमताल की है और ये अपने अपने इतिहास के सबसे निचले स्तर तक आ गिरा है। रुपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.53 पर आ गया जो कि इसका ऑलटाइम निचला स्तर है।

क्यों आई रुपए में ऐतिहासिक गिरावट

मजबूत अमेरिकी करेंसी और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बीच रुपया मंगलवार को अपने सारे निचले स्तर तोड़ते हुए रिकॉर्ड लो पर चला गया है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजारों में निगेटिव सेंटीमेंट और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के लगातार बिकवाली करते रहने से भी इंवेस्टर सेंटीमेंट पर असर देखा गया।

रुपए की गिरावट का क्या होगा असर

विदेशी वस्तुओं की खरीद महंगी हो जाएगी और आयात के लिए सरकार को ज्यादा खर्च करना पड़ेगा जिसकी वजह से विदेशी मुद्रा भंडार के स्टोरेज पर भी विपरीत असर देखा जा सकता है। भारत के छात्रों के लिए विदेश में फीस और अन्य खर्च के लिए ज्यादा रकम लगने वाली है और इसका सेक्टर पर भी प्रभाव आएगा।

सोमवार में भी थी रुपए में गिरावट

इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज बाजार में रुपया 83.51 प्रति डॉलर पर खुला था और शुरुआती सौदों के बाद 83.53 प्रति डॉलर पर आ गया। ये इसके पिछले बंद भाव से नौ पैसे की गिरावट दिखा रहा था और ऐतिहासिक निचला स्तर था। रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 83.44 पर बंद हुआ था।

डॉलर इंडेक्स की तेजी की तस्वीर

इस बीच, छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर इंडेक्स 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 106.34 पर कारोबार कर रहा था और इसमें तेजी का रुझान बना हुआ है। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.53 फीसदी चढ़कर 90.58 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 3268.00 करोड़ रुपए कीमत के शेयर बेचे हैं जिसके बाद रुपए पर दबाव देखा गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!