लगातार बढ़ रहा है SIP का क्रेज, निवेश बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपए पर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Apr, 2024 11:05 AM

sip craze is continuously increasing investment increased to rs 2 lakh crore

शेयर बाजार में जारी तेजी ने निवेशकों को म्यूचुअल का दीवाना बना दिया है। बाजार भागीदारी बढ़ने से वित्त वर्ष 2023-24 में एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड दो लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2022-23...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में जारी तेजी ने निवेशकों को म्यूचुअल का दीवाना बना दिया है। बाजार भागीदारी बढ़ने से वित्त वर्ष 2023-24 में एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड दो लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2022-23 में एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड निवेश 1.56 लाख करोड़ रुपए रहा था। यह राशि वर्ष 2021-22 में 1.24 लाख रुपए और 2020-2021 में 96,080 करोड़ रुपए रही थी।

4 सालों का टूटा रिकॉर्ड

उद्योग निकाय एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले सात वर्षों में एसआईपी से म्यूचुअल फंड योगदान में चार गुना से अधिक की वृद्धि देखी गई है। वित्त वर्ष 2016-17 में यह राशि 43,921 करोड़ रुपए थी। मार्च के महीने में एसआईपी के जरिये फंड निवेश 35 प्रतिशत की उच्च वृद्धि के साथ 19,270 करोड़ रुपए के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। मार्च, 2023 में यह आंकड़ा 14,276 करोड़ रुपए था।

इस साल फरवरी और मार्च के लगातार दो महीनों में एसआईपी अंशदान 19,000 करोड़ रुपए से अधिक रहा है। यह निवेशकों के बीच अधिक अनुशासित निवेश रणनीति की ओर रुझान को दर्शाता है। क्वांटस रिसर्च के स्मॉलकेस मैनेजर और संस्थापक कार्तिक जोनागदला ने कहा कि पिछले साल मजबूत प्रदर्शन से प्रेरित होकर निवेशकों ने इक्विटी को अधिक अहमियत दी। इससे पता चलता है कि निवेशक नियमित तौर पर पोर्टफोलियो मूल्यांकन और उसके हिसाब से बदलाव कर रहे हैं।

इतना आया उछाल

उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि खुदरा निवेशकों की बढ़ती बाजार भागीदारी के साथ एक उत्साही दृष्टिकोण ने भी एसआईपी प्रवाह बढ़ाने में मदद की। म्यूचुअल फंड में निवेशकों का विश्वास जारी है। यह मार्च, 2024 में एसआईपी खातों की संख्या 8.4 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से भी परिलक्षित होता है। मार्च में एसआईपी से प्रबंधन-अधीन परिसंपत्तियां भी बढ़कर 10.71 लाख करोड़ रुपए हो गईं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!