भारत में स्टार्टअप्स आर्थिक प्रगति के नए आयाम खोल रहे हैं: ज़ूपी के सीईओ

Edited By Updated: 10 Dec, 2024 12:31 PM

startups in india are opening new dimensions of economic

ज़ूपी के संस्थापक और सीईओ दिलशेर मल्ही ने कहा है कि भारत में स्टार्टअप्स नई क्रांति ला रहे हैं और देश को तीव्र आर्थिक विकास की दिशा में ले जा रहे हैं। उन्होंने यह बात इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (IIGF) 2024 में कही। मल्ही ने कहा कि भारतीय...

नई दिल्ली: ज़ूपी के संस्थापक और सीईओ दिलशेर मल्ही ने कहा है कि भारत में स्टार्टअप्स नई क्रांति ला रहे हैं और देश को तीव्र आर्थिक विकास की दिशा में ले जा रहे हैं। उन्होंने यह बात इंडिया इंटरनेट गवर्नेंस फोरम (IIGF) 2024 में कही। मल्ही ने कहा कि भारतीय स्टार्टअप्स शिक्षा, स्वास्थ्य, यात्रा और मनोरंजन जैसे क्षेत्रों में समाज को नए अनुभव प्रदान कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा, "भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है। यह संभव हुआ है देश की मजबूत डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, जैसे कि UPI, आधार और मोबाइल फोन की गहरी पैठ के कारण। अब भारत 6G विजन, सेमीकंडक्टर मिशन और एआई मिशन के साथ आर्थिक विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।"

'गैमीफिकेशन' से वास्तविक चुनौतियों का समाधान

मल्ही ने "गैमीफिकेशन" के जरिये वास्तविक जीवन की समस्याओं को हल करने की क्षमता पर बात की। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स अब केवल तात्कालिक समस्याओं के समाधान ("पेनकिलर") प्रदान करने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ऐसी सेवाएं दे रहे हैं जो समृद्ध अनुभव ("विटामिन") प्रदान कर रही हैं। "हमें अब GDP (सकल घरेलू उत्पाद) से आगे बढ़कर GWQ (सकल वेलनेस सूचकांक) के आधार पर समृद्धि को मापने की ओर बढ़ना चाहिए।"

तकनीकी नवाचारों का बहुआयामी प्रभाव

मल्ही ने स्टार्टअप्स द्वारा तकनीक आधारित नवाचारों के व्यापक प्रभाव पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि जैसे Nvidia ने गेमिंग के लिए चिप्स बनाकर शुरुआत की थी और अब यह विश्व की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक बन गई है, वैसे ही गेमिंग तकनीक शिक्षा और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में बदलाव ला रही है।

उन्होंने कहा, "यूके में किए गए अध्ययनों से पता चला है कि उन्नत गेम इंजन तकनीक का उपयोग सर्जन को वर्चुअल सर्जरी के लिए प्रशिक्षित करने में किया जा रहा है। तेल और गैस उद्योग AR/VR तकनीक का उपयोग यात्रा समय और उत्सर्जन को कम करने के लिए कर रहा है।"

भारतीय स्टार्टअप्स की वैश्विक पहचान

मल्ही ने बताया कि भारतीय स्टार्टअप्स पारंपरिक ई-कॉमर्स मॉडल को चुनौती दे रहे हैं, जिसमें विदेशी कंपनियों का दबदबा रहा है। भारतीय कंपनियों का इंस्टेंट डिलीवरी मॉडल ई-कॉमर्स में बड़ा बदलाव ला रहा है।

IIGF 2024 का आयोजन

IIGF 2024 का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) द्वारा 9-10 दिसंबर 2024 को किया गया। इस मंच पर भारत के डिजिटल भविष्य और स्टार्टअप्स की भूमिका पर चर्चा की गई।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!