इस्पात आयात पर कड़ी नजर रखी जा रही: सेल चेयरमैन

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 May, 2024 06:04 PM

steel imports are being closely monitored sail chairman

देश की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने शुक्रवार को कहा कि इस जिंस के आयात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रकाश ने इलेक्ट्रिक वाहनों, बैटरी, इस्पात, सौर सेल और एल्यूमीनियम जैसी विभिन्न चीनी वस्तुओं पर अमेरिका के भारी शुल्क लगाने...

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने शुक्रवार को कहा कि इस जिंस के आयात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रकाश ने इलेक्ट्रिक वाहनों, बैटरी, इस्पात, सौर सेल और एल्यूमीनियम जैसी विभिन्न चीनी वस्तुओं पर अमेरिका के भारी शुल्क लगाने के प्रभाव पर एक सवाल का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की। 

दिल्ली में इस्पात मंत्रालय द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यशाला के मौके पर प्रकाश ने कहा, ''हम आयात पर कड़ी नजर रख रहे हैं।'' हाल ही में टाटा स्टील के सीईओ टी वी नरेंद्रन ने भी कहा था कि इस्पात के आयात को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान भारत का इस्पात आयात 38 प्रतिशत बढ़कर 83.19 करोड़ टन हो गया। इसके साथ ही देश इस्पात का शुद्ध आयातक बन गया। इस्पात विनिर्माता कुछ देशों, मुख्य रूप से चीन से बढ़ते आयात पर चिंता जता रहे हैं और इस मुद्दे पर सरकार से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। घरेलू कंपनियां कई देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) की समीक्षा की मांग भी कर रही हैं।  
 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!