Mahesh Navami 2024: आज इन मंत्रों का जाप करने से जीवन की हर Tension होगी दूर, भोलेनाथ भरेंगे खुशियों के भंडार

Edited By Updated: 15 Jun, 2024 04:34 PM

mahesh navami

पंचांग के अनुसार हर वर्ष ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन महेश नवमी का पर्व मनाया जाता है और आज 15 जून को ये पर्व मनाया जा रहा है। आज के दिन देवों के देव महादेव और मां पार्वती की पूजा करने का विधान है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Mahesh Navami 2024: पंचांग के अनुसार हर वर्ष ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन महेश नवमी का पर्व मनाया जाता है और आज 15 जून को ये पर्व मनाया जा रहा है। आज के दिन देवों के देव महादेव और मां पार्वती की पूजा करने का विधान है।  बता दें कि माहेश्वरी समाज के लोग महेश नवमी के पर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं। भगवान शिव त्रिलोकीनाथ हैं, उनकी शरण में जो भी व्यक्ति जाता है वो कभी भी खाली हाथ वापिस नहीं जाता है। इस दिन महादेव की पूजा करने से जीवन के तमाम कष्टों से मुक्ति मिलती है और धन-धान्य जैसी किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। इसके अलावा यदि आप आज के दिन उनके मंत्रों का जाप करते हैं या फिर कुछ खास उपाय करते हैं उनके जीवन की सारी परेशानी छूमंतर हो जाती हैं। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो खास मंत्र और उपाय-

PunjabKesari Mahesh Navami

आज का पंचांग- 15 जून, 2024
https://www.punjabkesari.in/dharm/news/aaj-ka-panchang-1993460

Mithun Sankranti 2024: आज राशि अनुसार करें ये उपाय, रुके हुए कार्यों को मिलेगी गति

आज का राशिफल 15 जून, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

लव राशिफल 15 जून - आंखों में तुम को भरूं, बिन बोले बातें तुम से करूं

Tarot Card Rashifal (15th June): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

शिव मंत्र-

ॐ मृत्युंजय परेशान जगदाभयनाशन ।
तव ध्यानेन देवेश मृत्युप्राप्नोति जीवती ।।

वन्दे ईशान देवाय नमस्तस्मै पिनाकिने ।
नमस्तस्मै भगवते कैलासाचल वासिने ।

आदिमध्यांत रूपाय मृत्युनाशं करोतु मे ।।
त्र्यंबकाय नमस्तुभ्यं पंचस्याय नमोनमः ।

नमोब्रह्मेन्द्र रूपाय मृत्युनाशं करोतु मे ।।
नमो दोर्दण्डचापाय मम मृत्युम् विनाशय ।।

देवं मृत्युविनाशनं भयहरं साम्राज्य मुक्ति प्रदम् ।
नमोर्धेन्दु स्वरूपाय नमो दिग्वसनाय च ।

नमो भक्तार्ति हन्त्रे च मम मृत्युं विनाशय ।।
अज्ञानान्धकनाशनं शुभकरं विध्यासु सौख्य प्रदम् ।

नाना भूतगणान्वितं दिवि पदैः देवैः सदा सेवितम् ।।
सर्व सर्वपति महेश्वर हरं मृत्युंजय भावये ।।

करचरणकृतं वाक् कायजं कर्मजं श्रावण वाणंजं वा मानसंवापराधं ।
विहितं विहितं वा सर्व मेतत् क्षमस्व जय जय करुणाब्धे श्री महादेव शम्भो ॥

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥

PunjabKesari Mahesh Navami

Do these special remedies today आज के दिन करें ये खास उपाय

भगवान शिव के खास दिन पर यदि उनका फूलों के साथ श्रृंगार किया जाए तो भोलेनाथ बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं।

अपनी मनोकामना को जल्द ही पूर्ण करना चाहते हैं तो महेश नवमी यानि आज के दिन शिवलिंग रुद्राभिषेक करें। महादेव को खुश करने के लिए ये सबसे सरल उपाय है।

मनपसंद जीवनसाथी प्राप्त करने के लिए आज के दिन भगवान शिव और मां पार्वती  को बेला के फूल अर्पित करें। ऐसा करने से जल्द ही आपको मनपसंद पार्टनर मिलेगा।

रसोई में मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद सदैव बना रहे इसके लिए देवों के देव महादेव को जूही का फूल चढ़ाएं। ऐसा करने से आपके घर में कभी भी अन्न-धन की कमी नहीं होगी।

PunjabKesari Mahesh Navami
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!