शेयर बाजार ने तोड़ा रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 75000 के पार, निवेशकों ने कमाए ₹4.15 लाख करोड़

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 May, 2024 05:59 PM

stock market breaks record investors gain rs 4 15 lakh crore

सेंसेक्स और निफ्टी ने गुरुवार को नया इतिहास रच दिया। सेंसेक्स ने जहां 1.6% की छलांग लगाकर 75,499.91 अंक के अपने नए शिखर को छुआ। वहीं निफ्टी ने 22,993.60 का नया रिकॉर्ड बनाया और यह 23,000 के स्तर को तोड़ने के काफी करीब पहुंच गया था। इस रिकॉर्ड-तोड़...

बिजनेस डेस्कः सेंसेक्स और निफ्टी ने गुरुवार को नया इतिहास रच दिया। सेंसेक्स ने जहां 1.6% की छलांग लगाकर 75,499.91 अंक के अपने नए शिखर को छुआ। वहीं निफ्टी ने 22,993.60 का नया रिकॉर्ड बनाया और यह 23,000 के स्तर को तोड़ने के काफी करीब पहुंच गया था। इस रिकॉर्ड-तोड़ तेजी के शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 4.15 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। फार्मा और मेटल को छोड़कर बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी आज हरे निशान में बंद हुए। वहीं बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.58 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। 

यह भी पढ़ेंः Gold-Silver Price Today: चांदी के भाव में आई बड़ी गिरावट, सोना भी हुआ इतना सस्ता

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 1196.98 अंक या 1.61% की भारी तेजी के साथ 75,418.04 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 369.85 अंक या 1.64% की छलांग लगाकर 22,967.65 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने 4.15 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 23 मई को बढ़कर 420.09 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 22 मई को 415.94 लाख करोड़ रुपए था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 4.15 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 4.15 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। 

यह भी पढ़ेंः माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नाडेला और LinkedIn पर सरकार ने लगाया भारी जुर्माना, इन नियमों का किया उल्लंघन

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के 21 में से 27 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 3.51 फीसदी की तेजी रही। इसके बाद लर्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 2.68% से लेकर 3.38 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। 

यह भी पढ़ेंः ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार बंदः सेंसेक्स 1196 अंक की तेजी के साथ 75,418 और निफ्टी 22,967 के लेवल पर

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के सिर्फ 3 शेयर ही आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी सन फार्मा का शेयर 2.76 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। इसके अलावा पावर ग्रिड और एनटीपीसी के शेयर क्रमश: 0.32% से लेकर 2.09% की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। 
 

Related Story

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!