जीएसटी पर संसद का रुख तय करेगा बाजार की दिशा

Edited By ,Updated: 26 Mar, 2017 12:03 PM

stock markets may see volatility this week

बैंकिंग, फार्मा, आईटी और टेक समूहों में ऊंचे भाव पर हुई बिकवाली से पिछले सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट रही। बीएसई का सैंसेक्स 227.59 अंक लुढ़ककर

मुंबईः बैंकिंग, फार्मा, आईटी और टेक समूहों में ऊंचे भाव पर हुई बिकवाली से पिछले सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट रही। बीएसई का सैंसेक्स 227.59 अंक लुढ़ककर 29,421.40 अंक पर और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52.05 अंक की साप्ताहिक गिरावट के साथ 9,108 अंक पर बंद हुए। 

विधानसभा चुनाव नतीजों से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से इससे पहले के सप्ताह में निफ्टी अब तक के रिकॉर्ड स्तर और सैंसेक्स अब तक के दूसरे रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। अगले सप्ताह संसद में वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) से संबद्ध विधेयक पेश होने हैं। इस पर संसद के रुख से घरेलू शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। 

हालांकि, इन विधेयकों पर पहले ही विभिन्न दलों द्वारा शासित राज्यों की सहमति बन चुकी है और इसलिए इनके आसानी से पारित हो जाने की उम्मीद है। बीते सप्ताह बड़ी कंपनियों की तरह मझौली कंपनियों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सप्ताह के दौरान 0.31 प्रतिशत लुढ़क गया। वहीं, छोटी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास बना रहा और स्मॉलकैप 0.46 प्रतिशत चढ़ गया। पूरे सप्ताह आईटी और टेक तथा फार्मा कंपनियों के लिए बीता सप्ताह चुनौती भरा रहा। 

डॉलर की तुलना में रुपए के मजबूत होने से निर्यात आधारित इन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली रही। साथ ही बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों पर दबाव से सोमवार को ही निफ्टी तथा सैंसेक्स शीर्ष स्तर से फिसल गए। सैंसेक्स 130.25 अंक टूटकर 29,518.74 अंक पर और निफ्टी 33.20 अंक उतरकर 9,126.85 अंक पर आ गया। अगले 2 दिन भी बजार में बिकवाली जारी रही। मंगलवार को सैंसेक्स 33.29 अंक टूटा। बुधवार को बाजार पर दबाव ज्यादा रहा। वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों से कमजोर निवेश धारणा के बीच हुई चौतरफा बिकवाली से यह 317.77 अंक टूटकर करीब 2 सप्ताह के निचले स्तर 29,167.68 अंक पर आ गया। इसके बाद गुरुवार और शुक्रवार को शेयर बाजारों ने वापसी की। सैंसेक्स गुरुवार को 164.48 और शुक्रवार को 89.24 अंक चढ़कर बंद हुआ।  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!