तीन साल में तकनीकी वस्त्रों के निर्यात को पांच गुना करने का लक्ष्य: गोयल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Nov, 2021 11:21 AM

target to double technical textiles exports in three years goyal

केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि तकनीकी वस्त्रों (टेक्निकल टेक्सटाइल) के निर्यात को तीन साल में मौजूदा के दो अरब डॉलर से बढ़ाकर दस अरब डॉलर करने का लक्ष्य रखने का समय आ गया है। यहां भारतीय तकनीकी वस्त्र संघ (आईटीटीए) के...

नई दिल्लीः केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि तकनीकी वस्त्रों (टेक्निकल टेक्सटाइल) के निर्यात को तीन साल में मौजूदा के दो अरब डॉलर से बढ़ाकर दस अरब डॉलर करने का लक्ष्य रखने का समय आ गया है। यहां भारतीय तकनीकी वस्त्र संघ (आईटीटीए) के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि सरकार राज्यों में कपड़ा क्षेत्र के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का समर्थन करेगी और कपड़ा निर्माण के लिए सस्ती जमीन और बिजली जैसी सस्ती बुनियादी सुविधाओं की पेशकश करेगी। गोयल के पास वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय तथा उपभोक्ता मामलों और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग का भी प्रभार है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मंत्री ने कहा, ‘‘हमें कपड़ा निर्माण में सर्वोत्तम मानकों के अनुरूप काम करना चाहिए।’’ गोयल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बने वस्त्रों की गुणवत्ता में कोई अंतर नहीं होना चाहिए। मंत्री ने तकनीकी वस्त्रों में अनुसंधान और विकास में सरकारी धन के उपयोग के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी का सुझाव दिया।

भारत में तकनीकी वस्त्रों के विकास ने पिछले पांच वर्षों में गति पकड़ी है। यह फिलहाल आठ प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ रहा है। गोयल ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य अगले पांच वर्ष के दौरान इस वृद्धि को 15-20 प्रतिशत तक ले जाने का है।’’ गोयल ने कहा कि इसका मौजूदा वैश्विक बाजार 250 अरब डॉलर (18 लाख करोड़ रुपए) का है और इसमें भारत की हिस्सेदारी 19 अरब डॉलर है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!