बंद होने की कगार पर टाटा की लखटकिया नैनो, जून में बनी सिर्फ 1 कार

Edited By Supreet Kaur,Updated: 05 Jul, 2018 01:41 PM

tata nano on the verge of closure

टाटा मोटर्स की बहुप्रचारित छोटी कार नैनो की यात्रा समाप्त होती नजर आ रही है। जून महीने में केवल एक नैनो कार बनी। हालांकि कंपनी का कहना है कि नैनो का उत्पादन रोकने के बारे अभी कोई औपचारिक फैसला नहीं किया गया है।

बिजनेस डेस्कः टाटा मोटर्स की बहुप्रचारित छोटी कार नैनो की यात्रा समाप्त होती नजर आ रही है। जून महीने में केवल एक नैनो कार बनी। हालांकि कंपनी का कहना है कि नैनो का उत्पादन रोकने के बारे अभी कोई औपचारिक फैसला नहीं किया गया है।

रतन टाटा का सपना कही जाने वाली इस कार की घरेलू बाजार में बीते महीने केवल तीन गाड़ियां बिकी हैं। टाटा मोटर्स ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि जून महीने में उसने नैनो का कोई निर्यात नहीं किया। जून 2018 में केवल एक नैनो बनी। जून 2017 में यह संख्या 275 रही थी। वहीं जून में तीन नैनो बिकीं जबकि एक साल पहले यह संख्या 167 रही थी।

क्या कंपनी नैनो का निर्माण रोकने जा रही है। यह पूछे जाने पर टाटा मोटर्स के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि मौजूदा प्रारूप में नैनो 2019 के बाद जारी नहीं रह सकती। हमें नए निवेश की जरूरत हो सकती है। इस संबंध में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।’’      
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!