इस दीवाली पर जेब होगी ज्यादा ढीली, महंगे होंगे ये सामान

Edited By Supreet Kaur,Updated: 20 Sep, 2018 02:03 PM

this diwali pocket will be loose these things will be expensive

अगले महीने दीवाली के त्योहार की तैयारियां शुरु हो जाएंगी और लोग शॉपिंग करना शुरु कर देंगे। डॉर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने के चलते इस दीवाली पर अापकी जेब कुछ ढीली हो सकती है। इससे घर में जलने वाले दिए से लेकर प्लास्टिक से बने सजावटी सामान की...

बिजनेस डेस्कः अगले महीने दीवाली के त्योहार की तैयारियां शुरु हो जाएंगी और लोग शॉपिंग करना शुरु कर देंगे। डॉर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने के चलते इस दीवाली पर अापकी जेब कुछ ढीली हो सकती है। इससे घर में जलने वाले दिए से लेकर प्लास्टिक से बने सजावटी सामान की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। यही नहीं, कृत्रिम धागों से बनने वाले कपड़े से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान पर भी इसका असर पड़ रहा है। हालांकि इन इलेक्ट्रॉनिक सामानों में टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, मिक्सर, ग्रांइडर जैसी चीजें शामिल नहीं है।

PunjabKesari

ये सामान होगा महंगा
चीन से सजावटी सामान आयात करने वाले दिल्ली के प्रवीर सिंघल ने बताया कि पिछले कुछ ही सप्ताह में उनके आयातित सामानों के दाम में चार से पांच फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। यही नहीं इन सामानों पर लगने वाले आयात शुल्क का भुगतान तो रुपया में होता है, लेकिन कितना शुल्क का भुगतान होगा, इसका निर्धारण डॉलर से होता है। कच्चा तेल महंगा होने से कृत्रिम धागों से बने कपड़े की कीमत में 5-10 फीसदी का असर हुआ है। चूंकि इन चीजों पर बहुत कम मार्जिन पर काम होता है, इसलिए बढ़ी लागत पर कीमत बढ़ाना मजबूरी है। इसके साथ ही पंखे, मिक्सी, गीजर जैसे उपकरणों की कीमतें भी बढ़ सकती है।

PunjabKesari

ड्रार्इ फ्रूट्स के भी बढ़े दाम
ड्राई फ्रूट्स की कीमतें भी पिछले साल के मुकाबले में 30 फीसदी तक बढ़ चुकी हैं। रुपए में और गिरावट की संभावनाआें को देखते हुए इम्पोर्टर दिवाली के सामान को जल्द से जल्द निपटाने के पक्ष में दिखार्इ दे रहे हैं। जानकारों के अनुसार पिछले साल 650 से 800 की रेंज बिकने वाला बादाम 700-1100 रुपए किलो में बिक रहा है। अमरीकी और ईरानी पिस्ता के दाम 20 फीसदी तक बढ़ चुके हैं। जिसके बाद पिस्ते की कीमत 1100 रुपए किलो पहुंच चुकी है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!