81 साल की उम्र में इस शख्स ने रचा इतिहास, छीन ली Elon Musk की जगह

Edited By Updated: 11 Sep, 2025 10:37 AM

this man created history at the age of 81 took elon musk s place

दुनिया के अरबपतियों की सूची में बड़ा उलटफेर हुआ है। 81 वर्षीय लैरी एलिसन ने एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए सबसे अमीर व्यक्ति का ताज अपने नाम कर लिया है। Oracle के शेयरों में जबरदस्त उछाल ने उन्हें सीधा नंबर-1 की कुर्सी पर पहुंचा दिया।

बिजनेस डेस्कः दुनिया के अरबपतियों की सूची में बड़ा उलटफेर हुआ है। 81 वर्षीय लैरी एलिसन ने एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए सबसे अमीर व्यक्ति का ताज अपने नाम कर लिया है। Oracle के शेयरों में जबरदस्त उछाल ने उन्हें सीधा नंबर-1 की कुर्सी पर पहुंचा दिया।

Oracle के शेयरों में 40% उछाल

10 सितंबर को अमेरिकी शेयर बाजार खुलते ही Oracle के शेयर रिकॉर्ड 40% चढ़ गए। इसके चलते एलिसन की नेटवर्थ एक ही दिन में 100 अरब डॉलर बढ़कर 393 अरब डॉलर हो गई। यह कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी एकदिनी छलांग मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: सस्ते गोल्ड का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए Good News!

81 साल की उम्र में रचा इतिहास

एलिसन 81 वर्ष के हैं और Oracle में उनकी 40% हिस्सेदारी है। वे कंपनी के चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर होने के साथ-साथ सह-संस्थापक भी हैं। यही हिस्सेदारी उन्हें सीधा दुनिया का नंबर-1 बना गई।

मस्क को 300 दिन बाद गंवाना पड़ा ताज

एलन मस्क, जिनकी नेटवर्थ अब 385 अरब डॉलर है, करीब 300 दिनों तक सबसे अमीर व्यक्ति रहे लेकिन 2025 में टेस्ला के शेयरों में 13% गिरावट ने उनकी संपत्ति घटा दी। हालांकि, कंपनी का नया सैलरी पैकेज मस्क को भविष्य में फिर बढ़त दिला सकता है।

यह भी पढ़ें: पुराना स्टॉक बेचने की मिली छूट, 31 दिसंबर तक कंपनियां लगा सकेंगी नया रेट

टेक्नोलॉजी से लेकर खेल तक एलिसन का दबदबा

Oracle की मौजूदा बाजार वैल्यू 958 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। एलिसन के पास टेस्ला में भी हिस्सेदारी है। वे हवाई द्वीप लनाई और इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के भी मालिक हैं।

400 अरब डॉलर क्लब की ओर

9 सितंबर को उनकी संपत्ति 293 अरब डॉलर थी लेकिन अगले दिन 100 अरब डॉलर की बढ़त ने इतिहास रच दिया। अगर Oracle के शेयरों की तेजी जारी रही, तो एलिसन जल्द ही 400 अरब डॉलर क्लब में शामिल हो जाएंगे।
 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!