एक साल बाद फिर ट्रेडिंग शुरू करेगा WazirX, कोर्ट से मिली मंजूरी

Edited By Updated: 23 Oct, 2025 05:30 PM

wazirx to resume trading after a year gets court approval

क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म WazirX ने घोषणा की है कि वह 24 अक्टूबर 2025 से ट्रेडिंग दोबारा शुरू करेगा। यह फैसला उस घटना के एक साल बाद आया है, जब कंपनी को एक बड़े साइबर हमले में करीब ₹1,900 करोड़ (230 मिलियन डॉलर) का नुकसान हुआ था।

बिजनेस डेस्कः क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म WazirX ने घोषणा की है कि वह 24 अक्टूबर 2025 से ट्रेडिंग दोबारा शुरू करेगा। यह फैसला उस घटना के एक साल बाद आया है, जब कंपनी को एक बड़े साइबर हमले में करीब ₹1,900 करोड़ (230 मिलियन डॉलर) का नुकसान हुआ था।

अदालत की मंजूरी से राहत

कंपनी ने बताया कि सिंगापुर हाई कोर्ट ने हाल ही में वज़ीरएक्स की ‘स्कीम ऑफ अरेंजमेंट’ को मंजूरी दे दी है। इससे प्लेटफॉर्म को पुनर्गठन और संचालन की कानूनी स्वीकृति मिली है, जिससे लाखों यूजर्स और निवेशकों को बड़ी राहत मिली है।

ट्रेडिंग की चरणबद्ध शुरुआत

वज़ीरएक्स 24 से 27 अक्टूबर के बीच चार चरणों में ट्रेडिंग दोबारा शुरू करेगा। हर दिन करीब 25% टोकन ट्रेडिंग के लिए खोले जाएंगे। 27 अक्टूबर तक पूरा प्लेटफॉर्म पूरी तरह एक्टिव हो जाएगा।
पहले 30 दिनों तक ट्रेडिंग शुल्क शून्य (Zero Fee) रहेगा, ताकि यूजर्स को दोबारा प्लेटफॉर्म पर लौटने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

सुरक्षा पर जोर

कंपनी के संस्थापक निश्चल शेट्टी ने बताया कि संपत्ति की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए BitGo के साथ साझेदारी की गई है, जो डिजिटल संपत्तियों की सुरक्षा और कस्टडी प्रबंधन में अग्रणी कंपनी है।

ट्रेडिंग USDT मार्केट से शुरू

शुरुआती चार दिनों में ट्रेडिंग केवल USDT मार्केट में उपलब्ध होगी। सबसे पहले USDT/INR जोड़ी सक्रिय की जाएगी, जबकि अन्य INR पेयर्स धीरे-धीरे जोड़े जाएंगे।

वज़ीरएक्स के अनुसार, इस साइबर हमले से प्रभावित 43 लाख यूजर्स और निवेशक कंपनी की क्रेडिटर लिस्ट में शामिल हैं। प्लेटफॉर्म के पुनः शुरू होने से अब इन यूजर्स को अपने निवेश से जुड़ी उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!