दुनिया की बड़ी रेटिंग एजेंसी S&P ने भारत पर जताया भरोसा, ग्रोथ अनुमान को बढ़ाया

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Nov, 2023 11:59 AM

world s largest rating agency s p expressed confidence in india

देश की इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर है। दुनिया की बड़ी रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने भारत पर भरोसा जताया है। S&P ने वित्तीय वर्ष 2024 (अप्रैल 2023-मार्च 2024) के लिए भारत की आर्थिक विकास दर का अनुमान बढ़ा दिया है। FY24 के...

बिजनेस डेस्कः देश की इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर है। दुनिया की बड़ी रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने भारत पर भरोसा जताया है। S&P ने वित्तीय वर्ष 2024 (अप्रैल 2023-मार्च 2024) के लिए भारत की आर्थिक विकास दर का अनुमान बढ़ा दिया है। FY24 के लिए रेटिंग एजेंसी ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ग्रोथ अनुमान को 6 फीसदी से बढ़ाकर 6.4 फीसदी कर दिया है। 

S&P ने क्यों बढ़ाया ग्रोथ रेट

S&P ने अपनी ताजा रिपोर्ट में भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार के आसार दिखाए हैं। S&P ने कहा कि घरेलू स्तर पर देश की अर्थव्यवस्था को जोरदार सपोर्ट मिल रहा है। ऐसे में महंगाई और कमजोर निर्यात भी अर्थव्यवस्था की विकास दर कमजोर नहीं कर पाएगा और भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ में जबरदस्त उछाल आएगा।
PunjabKesari

 
रेटिंग एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था पर FY25 में दबाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि ग्लोबल लेवल पर काफी कमजोर संकेत देखने को मिल रहे है। इसके अलावा, RBI द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी का भी डर मंडरा रहा है, जिसका असर भी देखने को मिल सकता है। इसीलिए S&P ने कारोबारी साल 2024-25 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 6.9 फीसदी से घटाकर 6.4 फीसदी किया है।

PunjabKesari

फिच ने भी बढ़ाया आर्थिक ग्रोथ अनुमान

S&P के अलावा फिच रेटिंग्स ने भी नवंबर महीने की शुरुआत में रिपोर्ट जारी की थी जिसमें बताया गया था कि मीडियम टर्म के लिए भारत की GDP अनुमान को 0.7 फीसदी बढ़ाकर 6.2 फीसदी कर दिया है, जबकि 10 उभरते बाजारों के अनुमान को कम करके 4 फीसदी किया गया है। इसके लिए फिच रेटिंग्स ने चीन को दोषी ठहराया है।

PunjabKesari

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हमने भारत और मेक्सिको में बड़े पैमाने पर अपग्रेड किया है। भारत का अनुमान 5.5 फीसदी से बढ़कर 6.2 फीसदी और मेक्सिको का ग्रोथ अनुमान 1.4 फीसदी से बढ़ाकर 2 फीसदी कर दिया गया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!