Edited By ,Updated: 13 Apr, 2016 10:40 AM

पीजीआई की तर्ज पर सेक्टर 32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल की लैब रिपोर्ट आनलाइन हो गई है। अब कोई भी मरीज घर बैठे संस्थान की वेबसाइट से अपनी लैब रिपोर्ट डाउनलोड कर सकता है और सीधे डाक्टर को दिखा सकता है।
चंडीगढ़। पीजीआई की तर्ज पर सेक्टर 32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल (जीएमसीएच) की लैब रिपोर्ट आनलाइन हो गई है। अब कोई भी मरीज घर बैठे संस्थान की वेबसाइट से अपनी लैब रिपोर्ट डाउनलोड कर सकता है और सीधे डाक्टर को दिखा सकता है।
इससे मरीजों को लाइन में लगने से छुटकारा मिल जाएगा। मौजूदा समय में मरीज को बायोकेमेस्ट्री, हेम्टोलाजी, माइक्रोबायोलाजी और पैथोलाजी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट आनलाइन मिल सकती है। पहले मरीजों को लैब रिपोर्ट लेने के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ता था। इससे उनका काफी समय बरबाद होता था। जीएमसीएच 32 के अधिकारियों ने बताया कि संस्थान ने तय समय से पहले यह सुविधा शुरू कर दी है। मरीजों ने इसका फायदा भी उठाना शुरू कर दिया है।
ऐसे मिलेगी रिपोर्ट :
आनलाइन लैब रिपोर्ट के लिए मरीजों को जीएमसीएच 32 की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर लैब रिपोर्ट के नाम से सेक्शन होगा। इस पर जाकर क्लिक करना होगा। इससे लैब रिपोर्ट का एक और आप्शन आ जाएगा। उसमें क्लिक करने पर मरीज को अपना यूनिक हेल्थ आइडेंटिफिकेशन नंबर (यूएचआईडी) डालना होेगा। साथ में मोबाइल नंबर। उसके बाद मरीज अपनी रिपोर्ट हासिल कर सकेंगे। यूएचआईडी नंबर मरीजों का रजिस्ट्रेशन नंबर होगा, जो ओपीडी के कार्ड में लिखा होता है।