Breaking




छेड़छाड़ मामले में भाजपा नेता अनिल दुबे पर फंसाने के आरोप लगाकर फूंका पुतला

Edited By ashwani,Updated: 24 Jan, 2021 11:29 PM

charges of framing in molestation case

कहा, अगर जल्द पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो आमरण अनशन करेंगे

चंडीगढ़, (सुशील राज) : नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। बाबा देवनाथ ने भाजपा नेता अनिल दुबे के नाम से शुक्रवार को इंडस्ट्रीयल एरिया थाने में शिकायत देते हुए हल्लोमाजरा के चौक पर दुबे का पुतला फूंका। साथ ही पुलिस को शिकायत देते हुए कहा कि अगर मेरे मामले में सुनवाई नहीं हुई तो वह बहुत जल्द थाने के बाहर बैठकर आमरण अनशन करेंगे।

 

हालांकि इंडस्ट्रीयल एरिया थाना पुलिस ने बाबा देवनाथ को पूरी तरह से कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पुलिस को दी शिकायत में बाबा देवनाथ ने बताया कि अनिल कुमार दूबे द्वारा लगातार उन्हें फंसाने की साजिश चल रही है। चूंकि वह वाल्मीकि समाज से हैं तो उन्हें जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया गया है। इसके लिए लगातार वह बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत दे रहे हैं। अगर पुलिस ने जल्द ही भाजपा नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो वह थाने के बाहर आमरण अनशन करेंगे। इसी क्रम में उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सारा मामला जमीन के कब्जे को लेकर जुड़ा हुआ है। वहां दुबे कुछ महिलाओं को सामने कर उनका मंदिर तक नहीं बनने दे रहे हैं।


नाबालिग ने दी थी शिकायत
ध्यान रहे कि मामले में नाबालिग ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है, जिसमें जिला अदालत ने संज्ञान लेते हुए मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने की शिकायत पर इंडस्ट्रीयल एरिया थाना प्रभारी से स्टेटस रिपोर्ट मांग ली है। थाना प्रभारी को 8 फरवरी तक अपनी स्टेटस रिपोर्ट जिला अदालत में सौंपनी है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!