इंटरनेशनल ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं? जानिए क्यों ट्रैवल इंश्योरेंस है सबसे अच्छा साथी

Edited By Updated: 11 Jun, 2025 10:00 AM

know why travel insurance is the best companion

आजकल भारतीय पर्यटक पहले से कहीं ज़्यादा विदेश घूम रहे हैं। फ्लाइट और होटल बुक करना तो अब आदत बन गई है, लेकिन फिर भी बहुत से लोग बिना ट्रैवल इंश्योरेंस के ही निकल पड़ते हैं या ऐसा प्लान चुनते हैं जिसमें बहुत कम चीज़ें कवर होती हैं।

चंडीगढ़। अगर आप इंटरनेशनल ट्रिप पर जाने को तैयार हैं, तो एक चीज़ को ज़रूर साथ रखें जो आपको भले ज़रूरी न लगे, लेकिन होती बहुत काम की है। वो है इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस। पासपोर्ट और फ्लाइट टिकट जैसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स की तरह ट्रैवल इंश्योरेंस भी उतना ही ज़रूरी है, लेकिन अक्सर इसे नज़रंदाज़ कर दिया जाता है। अब सोचिए, अगर पेरिस में आपका बैग खो जाए, दुबई से अगली फ्लाइट लेट हो जाए या बाली में अचानक मेडिकल इमरजेंसी आ जाए तो आप क्या करेंगे?
 जैसा कि नाम से साफ है, इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान्स आपकी विदेश यात्रा को कवर करते हैं। इन्हें आप अपनी ट्रिप की पूरी अवधि के लिए ले सकते हैं ताकि सफर के दौरान खुद को और अपने परिवार या दोस्तों को अचानक आने वाले मेडिकल खर्चों, ट्रिप डिले या कैंसिलेशन, बैग खोने या चोरी हो जाने जैसी परेशानियों से बचा सकें। ये प्लान ऐसे कई वित्तीय जोखिमों से सुरक्षा देते हैं, जो ट्रैवल करते वक्त सामने आ सकते हैं।
ट्रैवल इंश्योरेंस क्यों है ज़रूरी ?
आजकल भारतीय पर्यटक पहले से कहीं ज़्यादा विदेश घूम रहे हैं। फ्लाइट और होटल बुक करना तो अब आदत बन गई है, लेकिन फिर भी बहुत से लोग बिना ट्रैवल इंश्योरेंस के ही निकल पड़ते हैं या ऐसा प्लान चुनते हैं जिसमें बहुत कम चीज़ें कवर होती हैं। ऐसे में आपके काम्प्रीहेन्सिव इंटरनेशनल ट्रैवल प्लान में ये चीज़ें ज़रूर शामिल होनी चाहिए:
●    विदेश में मेडिकल इमरजेंसी: अगर ट्रिप के दौरान अचानक तबीयत खराब हो जाए या कोई दुर्घटना हो जाए, तो यूज़र्स दुनिया भर में कैशलेस हॉस्पिटलाइजेशन और ट्रीटमेंट का फायदा ले सकते हैं।

●    यात्रा में रुकावट आना:
 कई बार फ्लाइट लेट हो सकती है, कैंसिल हो सकती है या उसका रूट बदल सकता है। ऐसे हालात में ट्रैवल इंश्योरेंस आपको एक्स्ट्रा खर्चों से बचाता है, जैसे होटल में रुकने का खर्च या दोबारा फ्लाइट बुक करवाना।

●    बैग या पासपोर्ट का खो जाना:
अगर एयरपोर्ट पर आपका सामान या पासपोर्ट गुम हो जाए, तो ट्रैवल इंश्योरेंस आपकी मदद करता है ताकि आपको हुए नुकसान की भरपाई हो सके और आपकी यात्रा बिना रुकावट जारी रहे।

●    इमरजेंसी के चलते यात्रा में रुकावट: अगर किसी फैमिली इमरजेंसी या अचानक किसी वजह से आपकी यात्रा बीच में रुक जाती है, तो ट्रैवल इंश्योरेंस ऐसे समय में आर्थिक मदद करता है। इससे बड़ा नुकसान झेलने की नौबत नहीं आती।
फोनपे पर पाएं आसान और बिना झंझट वाला ट्रैवल इंश्योरेंस
फोनपे ने ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है। इससे यात्रियों को एजेंट, पेपरवर्क या छिपे हुए शुल्कों के झंझट से नहीं गुज़रना पड़ता है। इसमें शामिल है: 
●    किफायती प्रीमियम:
 सिर्फ ₹23 प्रतिदिन से शुरू होने वाले प्लान में आपको बेहतरीन कवरेज मिलती है और ज़्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ता है।
●    मेडिकल और ट्रिप कवरेज:
 यूज़र्स को हॉस्पिटलाइजेशन, ट्रिप में देरी, कैंसिलेशन और अन्य परेशानियों से सुरक्षा मिलती है, जिससे वे निश्चिंत रहते हैं। 

●    बैग और पासपोर्ट खोने से सुरक्षा: आप उन नुकसान से बच सकते हैं जो सामान या पासपोर्ट खो जाने की वजह से आपकी यात्रा खराब कर सकते हैं।

●    पॉलिसी तुरंत जारी होती है: फोनपे ऐप से आप मिनटों में अपनी ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी आसानी से ले सकते हैं।

●    इंश्योरर की ओर से 24x7 ग्लोबल क्लेम सपोर्ट: आप दुनिया में कहीं भी हों, आपको चौबीसों घंटे मदद मिलती है।

●    आसानी से कैंसिल करें: आप चाहें तो यात्रा से एक दिन पहले तक इसे कैंसिल कर सकते हैं। आपसे कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा और न ही कैंसिल करने पर कोई शुल्क लगेगा। 

इतना ही नहीं, और भी बहुत कुछ!
ट्रैवल इंश्योरेंस के अलावा, फोनपे ने मैट्रिक्स सेलुलर इंटरनेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड के साथ साझेदारी की है ताकि यात्रियों को बिना किसी रुकावट के मोबाइल नेटवर्क की सुविधा मिलती रहे। इस साझेदारी के तहत, फोनपे प्लेटफ़ॉर्म पर खरीदी गई हर अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ एक मुफ्त मैट्रिक्स eSIM भी मिलती है, जिसमें पहले से 500MB अंतरराष्ट्रीय डेटा होता है,  वो भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के!
यात्रियों को अब न तो लोकल सिम कार्ड की तलाश करनी पड़ेगी या न ही महंगे रोमिंग चार्ज उनकी परेशानी का सबब बनेंगे। फोनपे पर अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने के बाद, eSIM सेटअप लिंक सीधे उनके इनबॉक्स में आ जाता है, जिसे वे अपनी मंज़िल पर पहुंचते ही तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे यूज़र्स को इंश्योरेंस और eSIM का कनेक्शन एक साथ मिल जाते हैं।
बोनस टिप: यूज़र के स्मार्टफोन में eSIM फंक्शन होना ज़रूरी है। हर पॉलिसी पर एक eSIM जारी की जाती है और यूज़र्स ज़रूरत पड़ने पर मैट्रिक्स सेल्युलर इंटरनेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड की वेबसाइट से अतिरिक्त डेटा भी खरीद सकते हैं।
खरीदने के 5 आसान स्टेप्स
1.    फोनपे ऐप खोलें और इंश्योरेंस सेक्शन में जाएं।

2.    ट्रैवल इंश्योरेंस > इंटरनेशनल प्लान विकल्प चुनें।

3.    अपनी यात्रा की डिटेल्स भरें जैसे गंतव्य, तारीखें और यात्रियों की संख्या।

4.    ऐप पर मौजूद टॉप इंश्योरेंस कंपनियों की पॉलिसी की तुलना करें।

5.    अपना प्लान चुनें, सुरक्षित तरीके से पेमेंट करें और तुरंत अपनी पॉलिसी प्राप्त करें। खरीद के बाद eSIM लिंक आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेज दिया जाएगा।
जब अगली बार इंटरनेशनल ट्रिप प्लान करें, तो फोनपे ऐप को अपना भरोसेमंद ट्रैवल पार्टनर बनाएं। बेफ़िक्र होकर सफर करें, सुरक्षित रहें और हर वक्त अपनों से जुड़े रहें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!