चंडीगढ़ के हारट्रॉन स्किल सेंटर में कुंवर वैभव सिंह द्वारा जॉब रेडीनेस वर्कशॉप का आयोजन

Edited By Updated: 27 Jun, 2025 01:13 PM

kunwar vaibhav singh organised job readiness workshop at hartron skill centre

चंडीगढ़ से पहले लखनऊ,जमशेदपुर,राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और ओडिशा के शहरों में इस तरह के सफल सत्र आयोजित किए जा चुके हैं।

चंडीगढ़। ट्रूसीवी के संस्थापक और करियर रेडीनेस के क्षेत्र में अग्रणी कुंवर वैभव सिंह ने 19 जून 2025 को चंडीगढ़ के हारट्रॉन स्किल सेंटर में एक जॉब रेडीनेस वर्कशॉप का आयोजन किया। अकादमिक शिक्षा और रोजगार के बीच की खाई को पाटने के उद्देश्य से, उन्होंने लगभग 100 छात्रों को रिज्यूमे लेखन, साक्षात्कार की तैयारी और लिंक्डइन प्रोफाइल ऑप्टिमाइजेशन में व्यावहारिक जानकारियां प्रदान कीं, जिससे उन्हें आज के प्रतिस्पर्धी रोजगार बाजार में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए जरूरी टूल्स और स्पष्टता हासिल हुई। अपने व्यावहारिक दृष्टिकोण और उद्योग की अपेक्षाओं की गहरी समझ के लिए चर्चित वैभव इस तरह की जमीनी पहलों के माध्यम से पूरे भारत में युवाओं के लिए करियर मार्गदर्शन तक पहुंच आसान बनाने के अपने मिशन को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं।

चंडीगढ़  से पहले लखनऊ,जमशेदपुर,राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और ओडिशा के शहरों में इस तरह के सफल सत्र आयोजित किए जा चुके हैं।
वैभव ने कहा, ‘बहुत से छात्रों के पास मजबूत शैक्षिक आधार तो होता है, लेकिन वास्तविक दुनिया में नियुक्तिओं के बारे में उन्हें अधिक जानकारी नहीं होती। इस पहल के जरिए, मेरा लक्ष्य उन्हें ज्यादा आत्मविश्वास से भर देना और आगे आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करना है, चाहे यह चुनौती नौकरी के लिए इंटरव्यू से जुड़ी हो या अपना खुद का उद्यम शुरू करने से संबंधित।’
इस इंटरैक्टिव सत्र में छात्रों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इसमें छात्रों ने प्रश्न पूछे, चर्चाओं में भाग लिया और व्यक्तिगत सलाह ली। सत्र में न केवल नौकरी की तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया गया, बल्कि विकास की मानसिकता विकसित करने और शुरुआती करियर संबंधित चुनौतियों से निपटने के तरीकों को समझने पर भी ध्यान दिया गया।
वर्ष 2022 में स्थापित ट्रूसीवी डिजिटल टूल्स को इन-पर्सन वर्कशॉप के साथ जोड़कर करियर की तैयारी के लिए एक प्रमुख प्लेटफॉर्म बन गया है। कुंवर वैभव सिंह अपने यूट्यूब चैनल के जरिए करियर से जुड़ी जानकारी भी साझा करते हैं। उनके यूट्यूब चैनल के 100,000 से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके हैं। चैनल के जरिये साझा की जाने वाली जानकारियों में एचआर लीडर्स के साथ बातचीत और रोजगार बाजार से जुड़ी व्यावहारिक सलाह शामिल होती है।
लखनऊ, जमशेदपुर,राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों में पिछले सत्रों के साथ, वैभव की पहल लगातार गति पकड़ रही है, जो अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों में छात्रों तक पहुंच रही है और उन्हें करियर की सफलता के करीब ला रही है।

ट्रूसीवी के बारे में:
ट्रूसीवी एक ऐसा प्रमुख करियर सेवा प्लेटफॉर्म है जो छात्रों और हाल में करियर की शुरुआत करने वाले पेशेवरों के लिए रिज्यूमे लेखन, लिंक्डइन ऑप्टिमाइजेशन, इंटरव्यू कोचिंग और स्किल डेवलपमेंट सपोर्ट की पेशकश करता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!