Edited By Vikram Thakur,Updated: 13 Jun, 2021 01:25 AM

लंबे समय की परेशानी से मिलेगी लोगों को निजात
पंचकूला, (मुकेश): करीब चार माह पूर्व जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा सीवरेज लाइन बिछाने के लिए चौणा चौक से सैनी मोहल्ला वाली मेन बाजार को जाने वाली गली में खुदाई की थी। इसमें सीवरेज लाइन डालने के बाद उस गली को ठीक ही नहीं किया गया।
इससे इस गली से करीब आधे दर्जन मोहल्ले भी जुड़ते हैं, वहां जाने वाले लोग भी इसी गली से होकर जाते हैं। गली की जर्जर हालत होने से अब तक दर्जनों दोपहियां वाहन चालक गिरकर घायल हो चुके हैं। समस्या बारे में लोग जनस्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद में भी शिकायत कर चुके हैं परन्तु कोई समाधान नहीं हुआ।
लोगों ने समस्या के बारे में नगर निगम के पूर्व पार्षद एवं भाजपा नेता कृष्ण लांबा (पप्पू) को बताया जिस पर उन्होंने पूर्व विधायक लतिका शर्मा के माध्यम से नगर परिषद के उच्चधिकारियों को कहकर इसका काम शुरू करवाने के लिए कहा, चार माह से ज्यादा हो गए।
शनिवार को लांबा ने मौके पर नप के ठेकेदार को बुलवाया और पूरी गली का निरीक्षण करवाकर जल्द काम शुरू करवाने के लिए कहा। उधर ठेकेदार अजय हुड्डा ने बताया कि 35 लाख की लागत से बनने वाली इस गली का काम सोमवार को शुरू करवाने की पूरी उम्मीद है।