करनाल में किया को-ऑप्रेटिव एक्सपोर्ट हाऊस का शुभारंभ: किसानों की आमदनी बढ़ाने में एक्सपोर्ट हाऊस निभाएगा बड़ी भूमिका : अमित शाह

Edited By Updated: 14 Feb, 2023 07:38 PM

sanjhi dairy scheme launched

हरियाणा से चावल और अन्य कृषि उत्पादों का निर्यात व्यवस्थित तरीके से करने व व्यापारियों का सहयोग करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा स्थापित किए गए सहकारिता निर्यात प्रतिष्ठान (को-ऑप्रेटिव एक्सपोर्ट हाऊस) का मंगलवार को करनाल में केंद्रीय गृह एवं...

चंडीगढ़,(बंसल): हरियाणा से चावल और अन्य कृषि उत्पादों का निर्यात व्यवस्थित तरीके से करने व व्यापारियों का सहयोग करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा स्थापित किए गए सहकारिता निर्यात प्रतिष्ठान (को-ऑप्रेटिव एक्सपोर्ट हाऊस) का मंगलवार को करनाल में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में उद्घाटन किया। यह एक्सपोर्ट हाऊस व्यापारियों के लिए तो बड़ी भूमिका अदा करेगा, इससे किसानों को भी लाभ होगा। अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में राष्ट्रीय सहकारिता नीति के क्रियान्वयन एवं सहकारिता विभाग की विभिन्न परियोजनाओं के शुभारंभ से सहकारिता विभाग नई ऊंचाइयों को छूएगा।

 

 

चावल निर्यात के साथ-साथ हस्तकला को भी विश्व के बाजारों में बेचने के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए निर्णयों को हरियाणा सरकार ने तुरंत लागू करके पैक्स को मजबूत करने का कार्य किया है। अब पैक्स के माध्यम से सी.एस.सी., एफ.पी.ओ., हर घर नल से जल, गैस एजैंसी, सस्ते अनाज की दुकानें, गांवों में लाइट ठीक करने व स्वच्छता जैसे 20 प्रकार से कार्य किए जाएंगे। केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने हरियाणा में सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सहकारिता मंत्री डा. बनवारी का विशेष रूप से आभार जताया। केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि इस निर्यात प्रतिष्ठान में एक्सपोर्ट करने वाले किसानों को केवल उत्पाद लेकर आना है। टैसिं्टग समेत अन्य सभी व्यवस्थाएं को-ऑप्रेटिव हाऊस में होंगी। किसानों की आमदनी बढ़ाने में यह एक्सपोर्ट हाऊस बड़ी भूमिका निभाएगा। 
 

 

 

शाह ने की मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कार्यशैली की प्रशंसा 
अमित शाह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार की मुक्त कंठ से न केवल प्रशंसा की बल्कि विस्तार से सरकार की उपलब्धियों को गिनवाने का काम किया। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने सरकार की लोकप्रिय योजनाओं के साथ-साथ जनहितैषी फैसलों को लेने के लिए भी मुख्यमंत्री की सराहना की। तमाम विरोधों के बावजूद मुख्यमंत्री द्वारा पढ़ी-लिखी पंचायतों का चयन आज देश में अपनी तरह का अनूठा उदाहरण है। आज हरियाणा देश का संपूर्ण रूप से पढ़ी लिखी पंचायतों वाला सबसे पहला और एकमात्र प्रदेश बन गया है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बधाई दी। प्रदेश को धुआं मुक्त बनाने, ओ.डी.एफ. फ्री करने जैसे इनीशिएटिव के लिए भी प्रदेश सरकार की सराहना की। 
 

 

 

हरियाणा सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर निर्यातक बनने की ओर अग्रसर 
अमित शाह ने कहा कि आज हरियाणा की मैन्यूफैक्चर विकास दर 10 प्रतिशत है। जिन राज्यों का इंडस्ट्री बैकग्राऊंड था, उसको भी हरियाणा ने पीछे छोड़ा है। देश की 6.5 प्रतिशत मैन्यूफैक्चरिंग विकास दर के मुकाबले हरियाणा 10 प्रतिशत विकास दर पर खड़ा है, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। हरियाणा सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर निर्यातक बनने की ओर अग्रसर है। स्टार्टअप में भी 4119 स्टार्टअप को रजिस्ट्रेशन कर हरियाणा आगे निकल रहा है। देश में जितनी भी चारपहिया वाहन बनते हैं, उनका 50 प्रतिशत उत्पादन केवल हरियाणा में हो रहा है। शाह ने कहा कि भारत सरकार व्यापार घाटे को कम करने, निर्यात बढ़ाने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिए समय-समय पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि हैफेड 95 मिलियन अमेरिकी डॉलर (75 करोड़ रुपए) मूल्य के 5000 मीट्रिक टन और 4,000 मीट्रिक टन बासमती चावल के दो निर्यात ऑर्डर हासिल करने में सफल रहा।
 

 

 

सांझी डेयरी स्कीम का हुआ शुभारंभ 
अमित शाह ने भूमिहीन दुग्ध उत्पादकों को पशुचारा, वैक्सीनेशन तथा पशुचिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा में सांझी डेयरी स्कीम का भी शुभारंभ किया। इससे गांवों में गोबर गैस से खाद व अन्य उपकरण बनने से स्वच्छ वातावरण होने के साथ गांवों का समग्र विकास होगा। उन्होंने इंटरनैट रेडियो-सहकारिता वाणी-का विमोचन भी किया। 
 

 

 

पानीपत सहकारी चीनी मिल में एथनॉल प्लांट का शिलान्यास 
केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने पानीपत के डाहर में सहकारी चीनी मिल में लगने वाले एथनोल प्लांट का शिलान्यास किया। इस प्लांट से चीनी मिलों की आॢथक स्थिति में सुधार होगा। प्लांट पर 150 करोड़ की लागत आएगी और 90 के.एल.डी.पी. क्षमता इथेनाल का उत्पादन होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पैट्रोल में एथनॉल मिलाने का लक्ष्य 2025 तक 10 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का रखा है। इसके उत्पादन निर्यात बढ़ेगा और पर्यावरण की सुरक्षा होगी। अमित शाह ने रेवाड़ी के गांव बिदवास में बनने वाले सहकारी दुग्ध प्लांट का भी शिलान्यास किया। उन्होंने राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम की ओर से हरियाणा की सहकारी संस्थाओं के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया। इससे समितियों को कम ब्याज पर ऋण मिलेगा। 
 

 

 

साल 2025 से पहले हर पंचायत में पैक्स बनाने का निर्णय 
केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि डी.सी.बी. को एन.पी.ए. मुक्त करने के लिए भी बेहतर कार्य किया जा रहा है। साल 2025 से पहले प्रधानमंत्री ने हर पंचायत में पैक्स बनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत 2 लाख नए प्राइमरी पैक्स बनाई जाएंगी। किसानों के लिए बीज उत्पादन सोसायटी व ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की मार्कीटिंग के लिए मल्टी स्टैट मार्कीटिंग को प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस प्रकार हरियाणा चावल का सबसे बड़ा निर्यातक बनने के कगार पर है। 
 

 

 

 

देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में हरियाणा निभाएगा विशेष भूमिका : मनोहर लाल 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में हरियाणा सहकारिता के क्षेत्र में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत सांझा डेयरी व पी.एस.यू. निर्यात को बढ़ावा देने जैसी अनेक योजनाओं की सौगात भी राज्य के लिए कारगर साबित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारिता को आगे बढ़ाने के लिए राज्य में 11 सहकारी चीनी मिलें है। किसानों को गन्ने का मूल्य 372 रुपए दिया जा रहा है। दुग्ध उत्पादन के लिए 6 मिल्क प्लांट लगे हैं और 7वें मिल्क प्लांट का आज लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने इस वर्ष 2 लाख 15 हजार करोड़ रुपए का निर्यात किया है और अगले वर्ष 2 लाख 50 हजार करोड़ रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लक्ष्य के अनुरूप देश को 2025 तक विदेशी मुद्रा के नाते आमदनी की आॢथक स्थिति 5 ट्रिलियन अमेरिकन डालर बनाने में हरियाणा का महत्वपूर्ण योगदान होगा। 
 

 

 

सहकारिता में नए उत्साह का संचार हुआ: बनवारी लाल
हरियाणा के सहकारी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि सहकार से समृद्ध की ओर कार्यक्रम के तहत हर गांव में पैक्स खोलने से लोगों को वित्तीय मदद मिलेगी और लोग अपना व्यापार कर पाएंगे। सरकार ने पैक्स को टैक्स में छूट व 2 लाख रुपए तक की लिमिट बढ़ाने जैसे कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि पैक्स को मल्टी सॢवस सैंटर में बदलने, एक्सपोर्ट हाऊस बनाने तथा पैक्स को कम्प्यूटराइज करके सहकारिता को नई ऊंचाइयों को लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने सहकारी क्षेत्र में नया जोश एवं उत्साह लाने का काम किया है।  
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!