Breaking




सी.ई.टी. परीक्षा : जिलों में सिटी को-ऑर्डीनेटर और ऑब्जर्वर किए गए नियुक्त

Edited By Ajay Chandigarh,Updated: 03 Nov, 2022 08:34 PM

the identity of the candidate will be verified by face authentication

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सी.ई.टी. परीक्षा के सफल संचालन और नकल रहित बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। जिलों में सिटी को-ऑर्डीनेटर भी नियुक्त किए जा चुके हैं। साथ ही, प्रत्येक जिले के लिए नैशनल टैसिं्टग एजैंसी...

चंडीगढ़,(बंसल) : हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सी.ई.टी. परीक्षा के सफल संचालन और नकल रहित बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। जिलों में सिटी को-ऑर्डीनेटर भी नियुक्त किए जा चुके हैं। साथ ही, प्रत्येक जिले के लिए नैशनल टैसिं्टग एजैंसी द्वारा ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं, जो परीक्षा को नकल रहित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। ये ऑब्जर्वर हरियाणा राज्य के बाहर के ही होंगे।
मुख्य सचिव ने वीरवार को यहां वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ सी.ई.टी. परीक्षा के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिलों में आई.ए.एस. या एच.सी.एस. अधिकारियों के नेतृत्व में शाम तक फ्लाइंग स्कवॉयड टीमें गठित करें। ये टीमें परीक्षा से पूर्व और परीक्षा के दिनों में हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखें।
 

 

 

परीक्षार्थी के साथ एक पारिवारिक सदस्य को हरियाणा रोडवेज में मिलेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा
5 और 6 नवम्बर को सी.ई.टी. परीक्षा देने वाले परीक्षाॢथयों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वापसी के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। महिला परीक्षाॢथयों के साथ एक पारिवारिक सदस्य को भी परीक्षा केंद्र तक लाने और वापसी के लिए भी मुफ्त यात्रा सुविधा दी जाएगी। सहायक अपने परिवार पहचान पत्र को दिखाकर ही इस सुविधा का लाभ ले पाएगा। मुख्य सचिव ने कहा कि परीक्षाॢथयों को नजदीकी उपमंडलीय बस अड्डे या नजदीकी जिला स्तरीय बस अड्डे से परीक्षा केंद्र के नजदीकी उपमंडलीय बस अड्डे अथवा जिला स्तरीय बस अड्डे तक पहुंचाने व वापस लाने की व्यवस्था परिवहन विभाग द्वारा की गई है। इस व्यवस्था के लिए हरियाणा सरकार करीब 13,700 बसों का प्रबंध करेगी। हरियाणा राज्य परिवहन की लगभग सभी साधारण बसें इस व्यवस्था के लिए प्रयोग में लाई जाएंगी। एक जिले से दूसरे जिले तथा एक उपमंडल से दूसरे उपमंडल तक कुल 82 रूट चिह्नित किए जा चुके हैं। 
 

 

 

जिलों में शटल रूट चिह्नित करने के भी निर्देश दिए 
कौशल ने जिला स्तर पर उपमंडलीय बस अड्डे अथवा जिला स्तरीय बस अड्डे से परीक्षाॢथयों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने व वापस लाने की व्यवस्था हेतु जिलों में शटल रूट चिह्नित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही, शहरों के अंदर आवागमन सुविधा के लिए ऑटो रिक्शा यूनियनों के साथ भी बैठक कर उनका सहयोग लेने के संबंध में चर्चा की जाए। उन्होंने कहा कि अभ्यॢथयों की सुविधा के लिए विभिन्न रेलों की समय सारिणी भी प्रदॢशत की जाएगी, ताकि अभ्यॢथयों को परीक्षा के लिए आने-जाने हेतु ट्रेन का उपयोग करने में कोई परेशानी न हो। 
 

 

 

अग्रिम बुकिंग करें परीक्षार्थी
मुख्य सचिव ने कहा कि सभी महाप्रबंधकों को डिपो / सब डिपो के बस अड्डों पर अग्रिम सीट बुकिंग हेतु निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परीक्षाॢथयों को 3 नवम्बर को सुबह 9 बजे से 4 नवम्बर को शाम 5 बजे तक अपने नजदीकी डिपो/सब डिपो में जाकर अग्रिम बुकिंग करवाते हुए अपनी सीट नंबर सुरक्षित करें ताकि परीक्षा वाले दिन किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बस स्टैंड पर अभ्यॢथयों की सुविधा हेतु हैल्प डैस्क स्थापित किए गए हैं।
 

 

 

फीस स्टेटस पैंङ्क्षडग होने पर भी दी जा सकेगी परीक्षा
कौशल ने कहा कि कुछ अभ्यॢथयों द्वारा पंजीकरण के समय फीस का भुगतान तो किया गया था और ई-ग्रास पर भी उनका फीस का भुगतान वैरिफाइड दिखा रहा है परंतु किसी तकनीकी कारणों से उनकी फीस का स्टेटस हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के डाटाबेस में दर्ज नहीं हो पाया। ऐसे अभ्यॢथयों को ङ्क्षचता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि ऐसे अभ्यॢथयों के लिए प्रोविजनल एडमिट कार्ड देने के लिए परीक्षा केंद्रों पर अलग से काऊंटर की व्यवस्था की जाएगी। ऐसे अभ्यर्थी अपने साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य लेकर आएं और उनकी पहचान सत्यापित करने के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्रों में जाने की अनुमति दी जाएगी।
 

 

 

स्क्राइब को लाना होगा पहचान पत्र:
बैठक में स्पष्ट किया गया कि दिव्यांग अभ्यॢथयों के एडमिट कार्ड पर स्व:घोषित डेक्लारेशन परफोर्मा दिया गया है और जिस अभ्यर्थी को स्क्राइब (पेपर लिखने वाला व्यक्ति) की सुविधा की आवश्यकता है, वे इस प्रोफोर्मा को भरेंगे और अपने साथ ऐसे व्यक्ति को लेकर आएंगे। बशर्ते की स्क्राइब सी.ई.टी. परीक्षा के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता से भी नीचे की शैक्षिणक योग्यता वाला ही हो तथा स्क्राइब अपने साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लेकर आए। 
 

 

 

अभ्यॢथयों व उनके परिजनों के लिए ठहरने की होगी व्यवस्था
अभ्यॢथयों व उनके साथ आने वाले परिजनों के रहने के लिए भी व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिशा-निर्देश दिए हैं कि परीक्षा देने वाले अभ्यॢथयों एवं उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए संपूर्ण व्यवस्था की जाए। जिलों में धर्मशालाएं चिह्नित कर ली गई हैं और सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ भी समन्वय स्थापित कर संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
 

 

आज से एडमिट कार्ड किए जा सकते हैं डाऊनलोड:
बैठक में बताया गया वीरवार से सी.ई.टी. के लिए एडमिट कार्ड डाऊनलोड शुरू हो चुके हैं। अभ्यर्थी द्धह्लह्लश्चह्य://द्धह्यह्यष्ह्म्द्गष्22.ह्यड्डद्वड्डह्म्ह्लद्ध.ड्डष्.द्बठ्ठ पर जाकर एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं। 
 

 

105 मिनट होगा परीक्षा का समय
सी.ई.टी. परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए परीक्षा का समय 100 मिनट होगा। हालांकि, अभ्यॢथयों द्वारा 5वें विकल्प को भरने के लिए अतिरिक्त 5 मिनट दिए जाएंगे। इस प्रकार परीक्षा का कुल समय 105 मिनट होगा। 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!