Edited By Anu Malhotra,Updated: 08 Jul, 2025 02:24 PM

उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में मंगलवार, 8 जुलाई को भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। दोपहर 1 बजकर 7 मिनट पर आए इस भूकंप की पुष्टि राज्य के आपदा कंट्रोल रूम और राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology - NCS) दोनों...
नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में मंगलवार, 8 जुलाई को भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। दोपहर 1 बजकर 7 मिनट पर आए इस भूकंप की पुष्टि राज्य के आपदा कंट्रोल रूम और राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology - NCS) दोनों ने की है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई और इसका केंद्र जमीन से लगभग 5 किलोमीटर नीचे था।
अचानक हिले धरती के कदम, लोग घबराकर घरों से बाहर निकले
भूकंप के झटके कुछ ही क्षणों के लिए महसूस हुए, लेकिन इतने थे कि कई लोग डर के मारे घरों और इमारतों से बाहर निकल आए। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस होने की पुष्टि की और कई जगहों से छोटे स्तर की कंपन की रिपोर्ट मिली। राहत की बात यह है कि समाचार लिखे जाने तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं आई है।
भूकंप का तकनीकी ब्योरा
तारीख: 8 जुलाई 2025
समय: दोपहर 1:07 बजे (IST)
लोकेशन: उत्तरकाशी, उत्तराखंड
अक्षांश (Latitude): 31.22°N
देशांतर (Longitude): 78.22°E
गहराई: 5 किलोमीटर
तीव्रता: 3.2 (रिक्टर स्केल)
विशेषज्ञों की चेतावनी?
भूकंप वैज्ञानिक लगातार उत्तर भारत, विशेषकर हिमालयी क्षेत्र को संवेदनशील जोन मानते आए हैं। ऐसे में 3 से 4 तीव्रता के झटके भले ही जानलेवा न हों, लेकिन यह संकेत जरूर हैं कि क्षेत्र में टेक्टोनिक प्लेट्स में हलचल बनी हुई है। विशेषज्ञ समय-समय पर आपातकालीन तैयारियों और जागरूकता बढ़ाने की सलाह देते हैं।