पंचकूला : तीन जमाती व जवाहरपुर का दुकानदार भी कोरोना पॉजीटिव

Edited By Priyanka rana,Updated: 10 Apr, 2020 08:46 AM

three jamati and jawaharpur shopkeepers are also corona positive

कालका के साथ लगते गांव बनोई खुदाबख्श से नाडा साहिब में कवॉरंटाइन किए 3 जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है।

पंचकूला/कालका/डेराबस्सी(आशीष/विजय/गुरप्रीत) : कालका के साथ लगते गांव बनोई खुदाबख्श से नाडा साहिब में कवॉरंटाइन किए 3 जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। इनमें एक 70, दूसरा 19 और तीसरा 35 साल का है। तीनों को पंचकूला के सैक्टर-6 सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं डेराबस्सी का गांव जवाहरपुर कोरोना का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। यहां वीरवार को एक और व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। गांव में अब मरीजों की कुल संख्या 22 हो गई है। जिस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, वह साथ लगते गांव का शक्ति नगर का रहने वाला है और उसकी जवाहरपुर में मनियारी की दुकान है। अब पंचकूला में कुल मरीजों की संख्या जहां 5 हो गई है, वहीं मोहाली में 37 कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। उधर, चंडीगढ़ की पहली कोरोना पेशैंट (अब ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुकी) की मसाज करने वाली पंचकूला की पहली कोरोना पेशैंट महिला और उसका इलाज करने वाली स्टाफ नर्स की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। जबकि कुछ दिन पहले ही महिला की रिपोर्ट दोबारा पॉजीटिव आई थी। जमात में शामिल होकर 30 मार्च को लौटे थे : पंचकूला में पॉजीटिव पाए गए दोनों जमाती 23 फरवरी को राजस्थान के सीकर में जमात में शामिल होने गए थे और 30 मार्च को गांव में लौटे थे। अधिकारियों ने 31 मार्च को जमातियों को नाडा साहिब में कवॉरंटाइन कर दिया था। 177 जमाती क्वॉरंटाइन : पंचकूला स्वास्थ्य विभाग ने 177 जमातियों को कवॉरंटाइन किया है। इसमें गुरुद्वारा नाडा साहिब समेत गांव मौली से लेकर कई जगह इनको कवॉरंटाइन किया गया है। इसमें सभी के सैंपल टैस्टिंग के लिए पी.जी.आई. भेजे थे। अभी कई की रिपोर्ट आनी बाकी है। सिविल अस्पताल की सी.एम.ओ. डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि जमात के जो लोग अभी तक सामने आए हैं, उनके टैस्ट करवाए जा रहे हैं। सभी को कवॉरंटाइन किया गया है। डेराबस्सी व आसपास गांव सील : गांव जवाहरपुर में कोरोना की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही। यहां 22 मरीज हो गए हैं। शक्तिनगर निवासी के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद विभाग की चिंता बढ़ गई है। अब शक्तिनगर का निवासी सामने आने से सेहत विभाग की टीम में डर गई है कि कहीं चेन डेराबस्सी तक न चली जाए। प्रशासन ने डेराबस्सी को सील कर दिया है। इसके अलावा पुलिस ने गांव जवाहरपुर के नजदीकी गांव देवीनगर, मुकन्दरपुर और हरिपुर कूड़ा को भी पूरी तरह सील कर दिया है। जवाहरपुर और शक्तिनगर के 64 के सैंपल लिए : तीनों गांव समेत पूरे डेराबस्सी को सील करने से गांव में सब्जी और दूध की सप्लाई भी बंद कर दी गई है। साथ ही अन्य बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को दवा लेने भी नहीं जाने दिया जा रहा है। सिविल अस्पताल की एस.एम.ओ. डा. संगीता जैन ने कहा कि देर रात जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी, उनको ज्ञान सागर अस्पताल बनूड़ में दाखि़ल करवा दिया है। वीरवार को गांव जवाहरपुर में पॉजीटिव आए मरीजों के परिवारों के तकरीबन 64 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 12 सैंपल शक्तिनगर से पॉजीटिव पाए गए दुकानदार के परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि गांव में अब तक 142 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 22 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!