Edited By Ajay kumar,Updated: 15 Jun, 2021 12:07 AM

कोविड को मात देने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी
पिंजौर, (तरसेम): हलका कालका के गांव भोगपुर विद्यालय में जजपा प्रदेश प्रवक्ता व जिला परिषद सदस्य भाग सिंह दमदमा की अध्यक्षता में सोमवार को 18 से 45 वर्ष की आयु के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन सरकार द्वारा जारी कोविड की गाइडलाइंस की पालना करते हुए किया व कोविड टैस्ट भी करवाए।
जजपा प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा ने कहा कि कोविड को मात देने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है, जिससे कोरोना जैसी भयानक महामारी को खत्म किया जा सके । डॉ.राजीव भारद्वाज की टीम द्वारा कैंप वैक्सीनेशन की गई। इस अवसर पर 180 लोगों को
वैक्सीन लगवाई।