राशिफल : आज कौन सी राशि वाले शाम को पार्टी में एन्जोय करेंगे

Edited By ,Updated: 28 Feb, 2015 08:31 AM

article

दैनिक शुभाशुभ: 28.02.15 शनिवार चंद्र मिथुन राशि & आर्द्रा नक्षत्र मे, भाग्यांक 2, शुभ रंग सफेद, शुभ दिशा उत्तरपश्चिम, राहुकाल दिन ....

दैनिक शुभाशुभ: 28.02.15 शनिवार चंद्र मिथुन राशि & आर्द्रा नक्षत्र मे, भाग्यांक 2, शुभ रंग सफेद, शुभ दिशा उत्तरपश्चिम, राहुकाल दिन 01:30 से शाम 03:00 तक ।

मेष: लेनदेन हेतु समय अच्छा है । परिवार संग आउटिंग पर जाएंगे । मीठा बोलकर काम निकालने में ही फायदा हैं । सरलतापूर्वक कार्य करें कार्यसिद्दी अवश्य मिलेगी ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 2, शुभ रंग सफेद, शुभ दिशा उत्तर-पश्चिम, शुभ समय दिन में 01:30 से शाम 03:00 तक ।

वृष: दिन व्यस्ततम रहेगा । व्यापार हेतु दिन बेहतरीन है । कार्यस्थल पर मीटिंग्स होंगी । पेंडिंग बिल समय पर भरें । तकनीकी लोगों से बातचीत कर समस्या सुलझाएं ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 8, शुभ रंग काला, शुभ दिशा पश्चिम, शुभ समय शाम 04:30 से सायं 06:00 तक ।

मिथुन: शाम तक अत्यधिक भाग-दौड़ रहेगी । बिज़नेस में अटेंशन और मौजूदगी ज़रुरी है । रोजगार की समस्या परेशान करेगी । सामान्य बनकर मन को काबू में रखें ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 7, शुभ रंग ग्रे, शुभ दिशा उत्तर-पूर्व, शुभ समय सुबह 07:30 से सुबह 09:00 तक ।

कर्क: इत्मीनान और शांति से विवाद हल होंगे । लोन यां किश्त पर तत्काल एक्शन लें । जीवनसाथी यां प्रेमी का पूरा सहयोग मिलेगा । शाम को पार्टी में एन्जोय करेंगे ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 4, शुभ रंग नीला, शुभ दिशा दक्षिण-पूर्व, शुभ समय सुबह 09:00 से सुबह 10:30 तक ।

सिंह: कारोबार हेतु दिन सुस्त है । परिजनों के सहयोग से कार्य सफल होंगे । परिवार के साथ शॉपिंग का प्रोग्राम बनेगा । यात्रा में सावधानी रखें खुद ड्राइविंग न करें ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 3, शुभ रंग पीला, शुभ दिशा उत्तर-पूर्व, शुभ समय शाम 03:00 से शाम 04:30 तक ।

कन्या: जुगाड़बाजी से तकनीकी फॉल्ट सुधारने में सफल रहेंगे । अचानक रूके कार्य बनेंगें । व्यापारिक लाभ होगा । नए व्यक्ति से मुलाकात आकर्षण का कारण बनेगी ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 7, शुभ रंग ग्रे, शुभ दिशा उत्तर-पूर्व, शुभ समय सुबह 07:30 से सुबह 09:00 तक ।

तुला: रोजगार यां नौकरी की समस्याएं सुलझेंगी । बेकारी की समस्या का हल निकलेगा बशर्ते आप प्रतिष्ठा का सवाल न बनाएं । मिले हुए काम से पीछे न हटें ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 8, शुभ रंग काला, शुभ दिशा पश्चिम, शुभ समय शाम 04:30 से सायं 06:00 तक ।

वृश्चिक: समय हालात में निश्चित आसानी लाएगा । बिजनस यां कार्यस्थल की समस्याओं का अचानक हल निकलेगा । पार्टनर संग शाम को डिनर का प्रोग्राम बनेगा।
शुभाशुभ: शुभ अंक 2, शुभ रंग सफेद, शुभ दिशा उत्तर-पश्चिम, शुभ समय दिन में 01:30 से शाम 03:00 तक ।

धनु: दिन सफलता का सूचक है । नवीन कार्य प्रारंभ करने हेतु दिन शुभ है । आध्यामिकता से मनोवैज्ञानिक स्थिति सुधरेगी । आत्मविश्वास से निश्चित सफलता मिलेगी ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 5, शुभ रंग हरा, शुभ दिशा उत्तर, शुभ समय दोपहर 12:00 से दिन में 01:30 तक ।

मकर: दिन खुशियों भरा रहेगा । बिजनस में पार्टनर्स से सहयोग मिलेगा । किसी इवेंट को बेहतरीन तौर पर ऑर्गनाइजर करेंगे । शाम तक परिजनों से खुशखबरी मिलेगी ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 1, शुभ रंग लाल, शुभ दिशा पूर्व, शुभ समय सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 तक ।

कुंभ: क्रिएटिव वर्क में दिन बीतेगा । फॅमिली के साथ डिनर करने जाएंगे । मन रखरखाव और साजसज्जा के काम में लगेगा । बिजनस में नए इन्वेस्टमेंट से परहेज करें ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 1, शुभ रंग लाल, शुभ दिशा पूर्व, शुभ समय सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 तक ।

मीन: हाई प्रोफाइल व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा । बिना अपोइंटमेंट लिए मीटिंग्स न रखें । व्यवसायिक यात्रा व्यर्थ जाएगी । तत्काल धन लाभ की संभावना है ।
शुभाशुभ: शुभ अंक 5, शुभ रंग हरा, शुभ दिशा उत्तर, शुभ समय दोपहर 12:00 से दिन में 01:30 तक ।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल kamal.nandlal@gmail.com

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!