मैड़ी मेले में भू-स्खलन की चपेट में आकर पंजाब के 2 श्रद्धालुओं की मौत

Edited By Prachi Sharma,Updated: 27 Mar, 2024 07:42 AM

baba vadbhag singh ji

धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल डेरा बाबा बड़भाग सिंह जी मैड़ी में चल रहे होली मेले में झंडा रस्म से कुछ घंटे पहले सैक्टर-5 में भू-स्खलन (पहाड़ी से गिरे पत्थरों) की चपेट में आकर 2 श्रद्धालुओं

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अम्ब (अश्विनी): धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल डेरा बाबा बड़भाग सिंह जी मैड़ी में चल रहे होली मेले में झंडा रस्म से कुछ घंटे पहले सैक्टर-5 में भू-स्खलन (पहाड़ी से गिरे पत्थरों) की चपेट में आकर 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 7 श्रद्धालु गम्भीर रूप से जख्मी हुए। 

मृतकों की पहचान बिल्ला (25) पुत्र केवल सिंह निवासी रोड़ी कपूरा जिला फरीदकोट व बलवीर चन्द (65 ) पुत्र वतना राम निवासी फरीदपुर जिला जालंधर (पंजाब) के रूप में हुई है। 

घायलों में अंग्रेज सिंह (60) पुत्र मंगल सिंह निवासी भराड़ तहसील अजनाला जिला अमृतसर, रघुबीर सिंह (30) पुत्र बिल्लू सिंह निवासी रोड़ी कपूरा जिला फरीदकोट, बलवीर सिंह (60) पुत्र वाले राम निवासी निदाना डाकघर खेड़ जिला जीन्द हरियाणा, गोविंद  (30) पुत्र देवराज निवासी बरनाला, धर्मिन्दर सिंह 
(40) पुत्र जसपाल सिंह निवासी सोल जिला तरनतारन, हरपाल सिंह (45) पुत्र शेर सिंह निवासी अमृतसर व बबलू (17) पुत्र लाली निवासी पिंड बराड़ अमृतसर (पंजाब) शामिल हैं।

मेले में एक अन्य घटना में, एक जीप-ट्राला पलटने से पंजाब के विभिन्न जिलों के 7 श्रद्धालु गम्भीर रूप से घायल हुए हैं।  सोमवार दोपहर हैवी व्हीकल पार्किंग में एक चालक जीप-ट्राला को बैक करते हुए नियंत्रण खो बैठा और वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। उस समय ट्राले में श्रद्धालु सवार थे। लोगों ने तुरंत ट्राले को सीधा कर श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला।

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!