आपका बुध कमजोर है तो ये दिक्कतें आपके साथ हो सकती हैं

Edited By Updated: 26 Dec, 2018 04:53 PM

budh grah

नवग्रहों में बुध को राजकुमार की उपाधि प्राप्त है। ज्योतिष विद्वान कहते हैं यदि बुध ग्रह कमजोर होगा तो व्यक्ति के जीवन में उथल-पुथल मची रहेगी,

ये नहीं देखा तो क्या देखा(Video)
नवग्रहों में बुध को राजकुमार की उपाधि प्राप्त है। ज्योतिष विद्वान कहते हैं यदि बुध ग्रह कमजोर होगा तो व्यक्ति के जीवन में उथल-पुथल मची रहेगी, वो कभी भी स्थाई रूप से जीवन नहीं जी पाएगा। यदि बुध बलवान हो जाए तो बेशुमार खुशियों की सौगात जीवन को सुखद बनाती है। आइए जानें, बुध के प्रभाव में कैसे आती है किसी भी व्यक्ति की लाइफ। बुध के अशुभ प्रभाव-
PunjabKesari
वाणी में दोष आ जाता है।

एक के बाद एक मुसीबत सिर पर सवार रहती है।

हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है, जिससे शरीर में गिरावट आने लगती है।
PunjabKesari
पैसों से संबंधित समस्या बनी रहती है।

समाज में मान-सम्मान न के बराबर रह जाता है।

सूंघने की शक्ति में कमी आती है।

व्यक्ति स्वयं को बहुत बुद्धिमान मानता है।

बुध के शुभ प्रभाव
व्यक्ति ब्रेन और ब्यूटी का परफेक्ट कंबीनेशन होता है।

अच्छे वक्ता के रूप में उभरता है। हर कोई उसे सुनना पसंद करता है।

नेचर बहुत स्वीट होता है।
PunjabKesari
व्यापार में खूब तरक्की करता है।

शेयर बाजार में ऊंचा नाम कमाता है।

राशिनुसार जानें बुध के कमजोर होने से क्या प्रभाव पड़ता है-
मेष-
व्यक्ति कर्जों और रोगों में फंसा रहता है।
PunjabKesari
वृष- समय-समय पर बुध संबंधित उपाय करते रहना चाहिए।

मिथुन- जॉब और कारोबार में समस्याएं आती हैं।

कर्क- मान-यश में कमी आती है।

सिंह- बाल-बाल कर्जों में डूब जाता है।

कन्या- व्यक्ति हर तरफ से हताश और निराश रहता है।
PunjabKesari
तुला- भाग्य रूठ जाता है और कैरेक्टर भी ढीला हो जाता है।

वृश्चिक- मनचाही सफलता नहीं मिलती।

धनु- लव लाइफ और मैरिड लाइफ में समस्याएं आती हैं।

मकर- भाग्य मंद रहता है।

कुंभ- टेंशन रहती है खासकर बच्चों से परेशानी मिलती है।

मीन- लाइफ और वाइफ दोनों से परेशानी मिलती है।
सुंदरता पाने के लिए ये दिन है बेहद खास(Video)

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!