जानें किस जगह स्थापित हैं सोने के ब्रह्मा जी?

Edited By Jyoti,Updated: 19 Sep, 2020 10:56 AM

erawan temple of lord brahma in bangkok

सबसे ज्यादा धार्मिक स्थलों तथा मंदिरों की बात करें तो आमतौर पर भारत का नाम सबसे पहले लिया जाता है। मगर इसका मतलब ये नहीं है हिंदू मंदिर केवल यही स्थित है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
सबसे ज्यादा धार्मिक स्थलों तथा मंदिरों की बात करें तो आमतौर पर भारत का नाम सबसे पहले लिया जाता है। मगर इसका मतलब ये नहीं है हिंदू मंदिर केवल यही स्थित है। बल्कि बताया जाता है इसके अलावा कई ऐसे देश हैं जहां बहुत ही रहस्यमयी मंदिर स्थित है। इसी कड़ी में आज हम बात करने वाले हैं कि एक ऐसे मंदिर के बारे में जो कोई आम मंदिर नहीं है बल्कि यहां पर त्रिदेव में शामिल ब्रह्म देव की सोने की प्रतिमा विराजित हैं। बता दें जिस मंदिर की हम बात कर रहे हैं वो मंदिर दरअसल बैंकाक में स्थित है, जिससे विभिन्न तरह की मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। चलिए जानते हैं इस अद्भुत मंदिर के बारे में- 
PunjabKesari, Eravan temple, lord brahma, brahma temple, brahma temple in bangkok, Eravan temple in bangkok, Famous temple of  lord brahma, Dharmik Sthal, Religious Place, hindu teerth Sthal
कहा जाता है बैंकाक में स्थित ब्रह्मा जी का प्रसिद्ध मंदिर दुन‍िया के मुख्‍य धार्मिक स्‍थानों में गि‍ना जाता है, इतना ही नहीं इस मंदिर को पर्यटन के लिहाज़ से भी खास माना जाता है। बता दें ये विशेष मंदिर  ईरावन तीर्थ के नाम से प्रसिद्ध है, जिसका न‍िर्माण 1956 में हुआ था। बता दें इस मंद‍िर के अंदर ब्रह्मा जी की 4 मुंह वाली सोने की भव्‍य प्रतिमा स्थित है। जिससेअत्‍यंत अद्भुत बात जुड़ी हुई है।

PunjabKesari, Eravan temple, lord brahma, brahma temple, brahma temple in bangkok, Eravan temple in bangkok, Famous temple of  lord brahma, Dharmik Sthal, Religious Place, hindu teerth Sthal
मंदिर को लेकर मान्यता है कि इसका निर्माण बुरी शक्‍त‍ियों को काबू करने के लि‍ए करवाया गया था। तो वहीं इससे जुड़ी अन्य किंवदंतियों के अनुसार जिस स्थान पर वर्तमान समय में मंदिर है वहां 1950 में ईरावन नामक होटल के निर्माण का कार्य शुरू हुआ था, मगर यहां अजोबी-गरीब घटनाएं होती थी। जिसके चलते हर बार होटल का निर्माण कार्य रूक जाता था। जिसके बाद कुछ लोगों ने यहां मंदिर बनवाने के बारे में कहा। कहा जाता है क्योंकि ये स्थान देखने में अत्यंत सुंदर था। इसलिए जिसके चलते इसे ऐसे ही छोड़ कर जाना पाना भी संभव नहीं था। इसलिए अतत होटल के न‍िर्माण से जुड़े लोगों ने इस बारे में एक ज्‍योति‍षी ताओ महाप्रोम से व‍िचार-वि‍मर्श क‍िया। जिन्‍होंने यहां पर ब्रह्मा जी का मंदिर बनवाने की सलाह दी। बताया जाता है कि जब यहां ब्रह्मा जी का मंद‍िर बन गया, तब उन्‍होंने ईरावन होटल का न‍िर्माण कार्य दोबारा शुरू करने की सलाह दी। जिसके बाद उसमें किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आई। इस बार होटल जिसक कारण मंदिर का महत्व अधिक बढ़ गया। चूंकि ये मंदिर ज्‍योतिषी महाप्रोम की सलाह पर बना था, इसलिए इसे को ताओ महाप्रोम मंदिर भी कहा जाता है। 

PunjabKesari, Eravan temple, lord brahma, brahma temple, brahma temple in bangkok, Eravan temple in bangkok, Famous temple of  lord brahma, Dharmik Sthal, Religious Place, hindu teerth Sthal
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!