घर की हर Negativity को दूर करेंगे ये आसान से Tips

Edited By Lata,Updated: 30 Jul, 2019 12:27 PM

every negativity of the house will make it easy

आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसके घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहे। किसी तरह का कभी भी कोई तनाव न हो

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसके घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहे। किसी तरह का कभी भी कोई तनाव न हो और इसके लिए हर व्यक्ति कोई न कोई उपाय अवश्य करता है। कई बार ऐसा होता है कि वह उपाय काम नहीं करते है तो ऐसे में इसके पीछे का कारण घर में मौजूद वास्तु दोष हो सकता है। आज हम आपको वास्तु व फेंगशुई के अनुसार बताएंगे कि कैसे आप कुछ आसान से टिप्स को अपनाकर अपने घर से नकरात्मकता को दूर कर सकेंगे।
PunjabKesari, kundli tv
हमेशा अपने घर में सुबह-शाम के समय मधुर ध्वनि के साथ मंत्र लगाएं। इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी। इसके साथ ही आप भी घर में किसी न किसी मंत्र का उच्चारण करते रहें।

कभी भी घर में उल्लू या चील की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। इससे नकरात्मकता ऊर्जा पैदा होती है।

हर तीन साल बाद भगवान गणेश पूजा और नवग्रह शांति पूजा करवाते रहें।  
PunjabKesari, kundli tv
घर के हर कोने में एक कटोरी नमक की भर कर रखा करें, इससे नेगेटिविटी दूर होती है। 

रसोई घर में कभी भी दवाईयां या फिर अगर कोई घर में बीमार है तो उससे जुड़ा कोई सामान न रखें। ऐसा करने पर बेडलक आता है। 

फेंगशुई के मुताबिक अगर किसी कमरे में खिड़की हो तो उसकी तरफ पीठ करके कभी नहीं बैठना चाहिए। ऐसा करने पर आपकी सारी ऊर्जा घर के बाहर चली जाती है।

घर की किसी भी खाली दिवार की तरफ मुंह करके न बैठें, इससे आपको मानसिक तनाव हो सकता है। 
PunjabKesari, kundli tv
बेडरूम के दरवाजे की तरफ मुख करके नहीं सोना चाहिए। इससे व्यक्ति के जीवन में संकट आ सकता है। 

नमक के पानी का पोछा लगाने से घर से सारी नकरात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं। 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!