यहां जानिए आषाढ़ मास के प्रमुख त्यौहार की पूरी लिस्ट

Edited By Jyoti,Updated: 23 Jun, 2021 03:50 PM

fasting and festivals of ashadh month

24 जून को इस वर्ष यानि 2021 काे तीसरे मास अर्थात ज्येष्ठ मास का समापन हो जाएगा। जिसके बाद 25 जून दिन शुक्रवार से 24 जुलाई तक शनिवार 202 गुरु पूर्णिमा तक आषाढ़ मास रहेगा। हिंदी

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
24 जून को इस वर्ष यानि 2021 काे तीसरे मास अर्थात ज्येष्ठ मास का समापन हो जाएगा। जिसके बाद 25 जून दिन शुक्रवार से 24 जुलाई तक शनिवार 202 गुरु पूर्णिमा तक आषाढ़ मास रहेगा। हिंदी पंचांग के अनुसार प्रत्येक मास में कई तरह के त्यौहार, पर्व व व्रत पड़ते हैं। ठीक इसी तरह आषाढ़ मास में हिंदू धर्म के कई प्रमुख त्यौहार पड़ते हैं। तो आइए जानते हैं इस मास के सबसे प्रमुख 10 त्यौहारों के बारे में- 

सबसे बता दें कि 28 जून से पंचक काल प्रारंभ होगा जो 3 जुलाई तक रहेगा।
25 जून- वट सावित्री पूर्णिमा, गुरु हरगोविंद जी की जयंती। 

2 जुलाई- सीतलाष्टमी।

 9 जुलाई 2021- हलहारिणी अमावस्या।

11 जुलाई 2021- गुप्त नवरात्रि।

12 जुलाई 2021- जगन्नाथ रथयात्रा।

16 जुलाई 2021- ताप्ती जयंती, कर्क संक्रांति।

 20 जुलाई 2021- हरिशयनी एकादशी (देवशयनी एकादशी) बता दें इस दिन से देव सो जाते हैं तथा तमाम तरह के मांगलिक कार्य चार मास के लिए करने वर्जित हो जाते हैं। 

21 जुलाई 2021- वामन द्वादशी (वासुदेव द्वादशी), मुस्लिमों का ईद उल जुहा का पर्व। 

22 जुलाई- विजया पार्वती व्रत, मंगला तेरस

23 जुलाई- गुरु पूर्णिमा पंचांग के अनुसार 23 जुलाई को व्रत की पूर्णिमा प्रारंभ होगी और 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा रहेगी। इसके अलावा इस दिन चंद्रशेखर आजाद व लोकमान्य तिलक की जयंती भी है। 

इन त्यौहारों के अतिरिक्त इस मास में 5 जुलाई को योगिनी एकादशी, 7 जुलाई को प्रदोष व्रत, 8 जुलाई को शिव चतुर्दशी अर्थात मासिक शिवरात्रि, 13 जुलाई को विनायकी चतर्दशी व्रत, 18 जुलाई को गुप्त नवरात्रि पारण दिवस और भड़ली नवमी और 19 जुलाई को आशा दशमी का व्रत मनाया जाएगा। 


 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!