Ghode ki naal: शनि को प्रिय है घोड़े की नाल, बना सकती है हर बिगड़ा काम

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 20 Apr, 2024 07:20 AM

ghode ki naal

सनातन विज्ञान में प्रकृति को मानव जीवन की गहराई में पिरोया गया है तो वहीं ज्योतिष विज्ञान जैसे प्राचीनतम विज्ञान के अन्तर्गत यह स्वीकृत किया गया है कि सौरमंडल के ग्रहों की चाल

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ghode ki naal ka benefits: सनातन विज्ञान में प्रकृति को मानव जीवन की गहराई में पिरोया गया है तो वहीं ज्योतिष विज्ञान जैसे प्राचीनतम विज्ञान के अन्तर्गत यह स्वीकृत किया गया है कि सौरमंडल के ग्रहों की चाल, गति, स्थिति मानव जीवन एवं प्रकृति को संचालित करती है। हमारे मानव जीवन पर नौ ग्रहों का अपनी-अपनी तरह से प्रभाव पड़ता है और भविष्य एवं वर्तमान को प्रभावित करता है। एक ऐसा ग्रह जिसके न्याय सभी को अत्याधिक प्रभावित करते हैं और वह है शनि ग्रह। शनि ग्रह की कुदृष्टि इंसानी जीवन को और भी जटिल बना देती है। इसी कारण मानव जाती शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से भयभीत रहती है लेकिन शनिदेव को प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्त करने के उपाय भी ज्योतिष विज्ञान में वर्णित हैं। उनमें एक विशेष उपाय है शनिदेव की प्रतीक घोड़े की नाल।

PunjabKesari Ghode ki naal ka benefits

घोड़े की नाल लगाने से शनिदेव के नकारात्मक प्रभाव से राहत मिलती है। हमारे प्राचीन ज्योतिष विज्ञान में स्पष्ट रूप से वर्णन किया गया है। काले घोड़े की असली नाल जो कि स्वयं ही घिंसकर उतर गयी हो, ऐसी काले घोड़े की नाल ही पूर्ण रूप से सक्रिय होती है, और शनि के नकारात्मक प्रभाव को शांत करके आपके बिगड़े हुए कामों को बनाने में सक्षम होती है। ऐसी नाल जो कि काले घोड़े के आगे वाले दोनों पांव में से राइट साइड की हो तो सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है, जिसका प्रभाव सबसे ज्यादा रहता है। जो भी व्यक्ति शनि से जुड़े कारोबार में हैं और किसी न किसी रूप में शनि के नकारात्मक प्रभाव से प्रभावित हैं तो उन्हें इस तरह की नाल को अपने घर पर अवश्य लगाना चाहिए। काले घोड़े के अलग-अलग पांव के नाल का प्रभाव भी हर व्यक्ति पर उसके ग्रहों की दशा एवं दिशा के अनुसार अलग-अलग ही होता है। जिन घरों का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा का हो या दक्षिण दिशा से मार्ग खुला हुआ हो उन्हें भी इस दुर्लभ नाल का प्रयोग करना चाहिए, नहीं तो ऐसे घरों में वायु एवं हड्डियों से होने वाले रोग उन घरों में रह रही स्त्रियों को होने की संभावना अधिक रहती है।

PunjabKesari Ghode ki naal ka benefits
काले घोड़े की नाल घर पर स्थापित करने का भी एक विज्ञान होता है। साधारणतः इसे लकड़ी के टुकड़े पर सिंदूरी रंग करके उस पर इंग्लिश के ए अक्षर के आकार में लगानी चाहिए एवं उसमें 8 लोहे की कीलों द्वारा स्थापित किया जाना चाहिए। ज्येष्ठ शनिवार के दिन संध्याकाल के समय पर ही स्थापित करने से इसके पूर्ण प्रभाव की प्राप्ति हो पाती है। संध्याकाल का समय वह होता है जब सूर्य पूर्ण रूप से अस्त हो जाता है और रात नहीं हुई होती। नाल को स्थापित करने से पहले उसे मंत्रों द्वारा जागृत करके सक्रिय किया जाता है, तभी ही इसका पूर्ण प्रभाव की प्राप्ति हो पाती है।

PunjabKesari Ghode ki naal
Sanjay Dara Singh
AstroGem Scientist
LLB., Graduate Gemologist GIA (Gemological Institute of America), Astrology, Numerology and Vastu (SSM)

PunjabKesari Ghode ki naal

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!