ज्ञान प्राप्त करने के लिए खुद में पैदा करें ये इच्छा

Edited By ,Updated: 25 Feb, 2017 12:01 PM

if you want to acquire knowledge develop desire himself

बात उस समय की है जब अकबर भारत का सम्राट था। उसकी सभा में एक दार्शनिक थे, उनका नाम था ‘अबू अली’। लोभ-लालच उन्हें ताउम्र छू भी नहीं सका।

बात उस समय की है जब अकबर भारत का सम्राट था। उसकी सभा में एक दार्शनिक थे, उनका नाम था ‘अबू अली’। लोभ-लालच उन्हें ताउम्र छू भी नहीं सका।

 

एक बार सहारा रेगिस्तान का एक अमीर उनके पास आया और बोला, ‘‘मैं आपके चरणों में बैठ कर अध्ययन करना चाहता हूं।’’ 

 

अबू ने कहा, ‘‘मैं तुम्हें पढ़ाने के लिए तैयार हूं लेकिन 100 अशर्फी हर माह लूंगा।’’ 

 

अमीर व्यक्ति उन्हें त्याग और तप की मूर्त समझता था लेकिन अशर्फी मांगने पर उसे अच्छा नहीं लगा परंतु उसने अशर्फी देने की बात को स्वीकार कर लिया। वह ज्ञान प्राप्त करने लगा। जब शिक्षा पूरी हो गई तो उसने घर जाने की आज्ञा मांगी। तब अबू अली ने अलमारी से 100 अशर्फी निकालीं और उसे वापस कर दीं। अमीर हैरान हो गया।

 

उसने कहा कि जब आपको मेहनताना ही नहीं लेना था तो आपने यह शर्त क्यों रखी थी कि 100 अशर्फी मैं आपको हर माह दूं। 

 

अबू अली ने कहा, ‘‘मैं यह परखना चाहता था कि तुम ज्ञान की कीमत देने की इच्छा रखते हो या नहीं। जो कीमत नहीं दे सकता है, उसे किसी से कुछ पाने का हक नहीं है।’’   अमीर व्यक्ति अबू की विरक्ति देख भाव-विभोर हो गया।


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!