Kundli Tv- इस सोमवार ओंकारेश्वर महादेव करेंगे असाध्य रोगों का सफाया

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Aug, 2018 03:19 PM

श्रावण मास के सोमवार पर शिव पूजन का अत्यधिक महत्व है। सावन के सोमवार सम्पूर्ण शिव परिवार की पूजा की जाती है। सावन में सफ़ेद वस्त्र पहने जाते हैं तथा सफ़ेद फूलों से शिव पूजन भी करने का विधान है। सावन के दूसरे सोमवार परमेश्वर के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग...

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesariश्रावण मास के सोमवार पर शिव पूजन का अत्यधिक महत्व है। सावन के सोमवार सम्पूर्ण शिव परिवार की पूजा की जाती है। सावन में सफ़ेद वस्त्र पहने जाते हैं तथा सफ़ेद फूलों से शिव पूजन भी करने का विधान है। सावन के दूसरे सोमवार परमेश्वर के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के पूजन का विधान है। 12 ज्योतिर्लिंगों की सारणी में ओंकारेश्वर चौथा ज्योतिर्लिंग है। ओंकारतीर्थ ज्योतिर्लिंग को शिव महापुराण में ‘परमेश्वर लिंग’ कहा गया है। कथानुसार एक बार नारद ऋषि गिरिराज विन्ध्य पर पहुंचे जहां विन्ध्य ने अहंकार वश खुद को श्रेष्ठ कहा परंतु नारद ने विन्ध्याचल से कहा की मेरू पर्वत तुमसे बहुत ऊंचा है। उस पर्वत के शिखरों का विभाग देवताओं के लोकों तक पहुंचा हुआ है। इस पर विन्ध्याचल को बहुत पछतावा हुआ। वह दु:खी होकर मन ही मन शोक करने लगा, विन्ध्याचल सदाशिव की आराधना और तपस्या करने लगा। उसने शिव की पार्थिव मूर्ति (मिट्टी की शिवलिंग) बनाई और छ: महीने तक लगातार उसके पूजन में तन्मय रहा। महादेव ने उस पर प्रसन्न होकर वर मांगने को कहा। विन्ध्य ने कार्य की सिद्धि करने वाली वह अभीष्ट बुद्धि का वर मांगा। महादेव ने आशीर्वाद दिया की वो जिस प्रकार का काम करना चाहे, वैसा कर सकते है। विन्ध्य ने महादेव से यहां स्थिर होकर निवास करने को कहा जिसे महादेव ने स्वीकार किया। ओंकारतीर्थ पर एक ही ओंकारलिंग दो स्वरूपों में विभक्त हो गया। प्रणव के अन्तर्गत जो सदाशिव विद्यमान हुए, उन्हें ‘ओंकार’ नाम से जाना जाता है। इसी प्रकार पार्थिव मूर्ति में जो ज्योति प्रतिष्ठित हुई थी, वह ‘परमेश्वर लिंग’ के नाम से विख्यात हुई। परमेश्वर लिंग को ही ‘अमलेश्वर’ भी कहा जाता है। सावन के सोमवार पर ओंकारेश्वर के विशेष पूजन व्रत व उपाय से प्रॉफ़ेशन में तरक्की मिलती है। दुर्भाग्य दूर होता है व असाध्य रोगों का सफाया होता है।

स्पेशल पूजन विधि: सफ़ेद कपड़े पहनकर किसी ऐसे शिवालय में जाएं जहां सफ़ेद शिवलिंग स्थापित हो। शिवलिंग का विधिवत षोडशपचार पूजन करें। जल, दूध, दही, शहद, घी, चीनी, जनेऊ, चंदन, रोली, बिल्व पत्र, भांग, धतूरा, धूप, दीप व दक्षिणा के साथ शिव पूजन करें साथ ही नंदी के लिए आटे की पिन्नी बनाकर पूजन करें। गौघृत का दीप करें, चंदन की अगरबत्ती जलाएं, सफ़ेद फूल चढ़ाएं, चंदन से त्रिपुंड बनाएं, ऋतु का कोई भी फल चढ़ाएं, चावल की खीर का भोग लगाएं, पान, सुपारी, नारियल व दक्षिणा अर्पित करें तथा इस विशेष मंत्र का 1 माला जाप करें। 

PunjabKesari
स्पेशल मंत्र: श्रीं ओंकारेश्वराय नमः॥
सुबह का स्पेशल मुहूर्त: सुबह 09:15 से सुबह 10:15 तक।
शाम का स्पेशल मुहूर्त: शाम 18:00 से शाम 19:00 तक।

PunjabKesari
शुभ मुहूर्त: 
अगर आज आप किसी को प्रपोज़ कर रहे हैं या किसी खास से अपने दिल का हाल बयां करना चाहते हैं तो इसके लिये बेस्ट टाइम है- 14:08-15:48


अगर आज आप कोई टू व्हीलर या फोर व्हीलर गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो वाहन खरीदने के लिए बेस्ट टाइम रहेगा- 15:48-17:29


आज आप कोई नया कंस्ट्रक्शन करवा रहे हैं या कोई नींव रखना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेस्ट टाइम है- 17:29-19:09


अगर आज आप बेबी की डिलीवरी के लिए सिजेरियन कराने की सोच रहे हैं तो इसके लिये अच्छा समय रहेगा-17:29-19:09


अगर आज आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने की सोच रहे हैं तो बयाना लेने और देने के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा- 09:06-10:4


अगर आज आप शेयर बाजार या कमोडिटी मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं तो इसके लिए लकी टाइम रहेगा- 14:08-15:48


अगर आज कोर्ट-कचहरी में किसी मामले में दरख्वास्त देने की सोच रहे हैं तो इसके लिये शुभ मुहूर्त रहेगा-10:47-12:27


अगर आज आप सोने या चांदी की ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए बेस्ट टाइम रहेगा-17:29-19:09


आज अगर कोई नया बिजनेस शुरु करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए अच्छा टाइम रहेगा-17:29-19:09


अगर आज आप फाइनेंसियल लेन-देन करना चाहते हैं तो इसके लिए बेस्ट टाइम रहेगा- 19:09- 20:29

PunjabKesari
उपाय चमत्कार:
गुड हैल्थ के लिए: सफ़ेद शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं। 

गुडलक के लिए: सफ़ेद शिवलिंग पर पर चढ़ा सफ़ेद कनेर का फूल जेब में रखें। 

विवाद टालने के लिए: पान के पत्ते पर मावा रखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।  

नुकसान से बचने के लिए: बेलपत्र पर सफ़ेद चंदन लगाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: शिवलिंग पर चढ़े चावल किसी गरीब मजदूर को दान करें। 

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: भोजपत्र पर "ज्ञानेश" लिखकर टेक्स्टबुक के बीच में रखें। 

बिज़नेस में सफलता के लिए: वर्कप्लेस में पारद शिवलिंग रखें।

पारिवारिक खुशहाली के लिए: पूजाघर में "ॐ वंशनादाय नमः शिवाय" मंत्र का जाप करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: शिवलिंग पर 1 सफ़ेद और 1 नीला कनेर का फूल चढ़ाएं। 

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: पति-पत्नी एकसाथ शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाएं।

PunjabKesari

राशि अनुसार सावन में करें ये काम, फिर देखें भोले का चमत्कार (देखें VIDEO) 

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!