October का ये महीना आपके लिए होगा बेहद खास, जानिए अपना मासिक राशिफल

Edited By Jyoti,Updated: 01 Oct, 2020 12:48 PM

masik rashifal in hindi

आज 01 अक्टूबर के साथ इस साल यानि 2020 वर्ष की दसवां महीना आरंभ हो चुका है। सनातन धर्म की मान्यातओं की मानें तों साल के 12 के बारह मास में कोई न कोई त्यौहार आता है। जिससे इस मास का महत्व बढ़ जाता है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज 01 अक्टूबर के साथ इस साल यानि 2020 वर्ष की दसवां महीना आरंभ हो चुका है। सनातन धर्म की मान्यातओं की मानें तों साल के 12 के बारह मास में कोई न कोई त्यौहार आता है। जिससे इस मास का महत्व बढ़ जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं इस मास में आने वाले मुख्य त्यौहारों के बारे में। इसके अलावा अगर आप अपना मासिक राशिफल के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।

1 अक्टूबर, गुरुवार अधिक मास पूर्णिमा व्रत-  सनातन धर्म में इस तिथि का अधिक महत्व है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मुख्य रूप से इस दिन देवी लक्ष्मी तथा भगावन नारायण की पूजा, के साथ-साथ दान-पुण्य एवं पावन नदियों में स्नान का विधान होता है।

5 अक्टूबर, सोमवार संकष्टी चतुर्थी- इस दिन भगवान गणेश की विधि वत पूजा का विधान होता है। 

13 अक्टूबर, मंगलवार परम एकादशी- मान्यताओं के अनुसार परमा एकादशी का 3 साल में एक बार आता है, जो अधिक मास में पड़ता है।
PunjabKesari, Masik Rashifal, Monthly Rashifal, Monthly Horoscope, October 2020, Monthly Horoscope In Hindi, October Monthly Rashifal 2020, मासिक राशिफल, अक्टूबर का मासिक राशिफल, October Monthly Horoscope, मासिक राशिफल अक्टूबर 2020
14 अक्टूबर, बुधवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)- इस दिन भगवान शंकर की पूजा का विधान है। बता दें इस माह में एक प्रदोष व्रत 14 अक्टूबर और 28 अक्टूबर को मनाए जाएगा। 

15 अक्टूबर, गुरुवार मासिक शिवरात्रि- प्रदोष व्रत के अगले दिन मासिक शिवरात्रि व्रत मनाया जाएगा, इस दिन भी देवों के देव महादेव की अर्चना का विधान होता है। 

16 अक्टूबर, शुक्रवार आश्विन अधिक अमावस्या- इस अमावस्या तिथि के साथ 2020 वर्ष के अधिक मास का समापन हो जाएगा।

17 अक्टूबर, शनिवार शरद नवरात्रि, तुला संक्रांति, घटस्थापना- 17 अक्टूबर से इस साल के शारदीय नवरात्रि का पर्व प्रारंभ हो जाएगा, जो 25 अक्टूबर तक चलेगा। जिस दौरान 24 अक्टूबर को महाअष्‍टमी का प्रव आएगा, इस दिन देवी के विशेष पूजन का अधिक महत्व होता है। 
Masik Rashifal, Monthly Rashifal, Monthly Horoscope, October 2020, Monthly Horoscope In Hindi, October Monthly Rashifal 2020, मासिक राशिफल, अक्टूबर का मासिक राशिफल, October Monthly Horoscope, मासिक राशिफल अक्टूबर 2020
20 अक्टूबर, मंगलवार उपांग ललिता व्रत, गणेश चतुर्थी का मासिक व्रत- इस दिन देवी ललिता की आराधना के साथ-साथ गणपति बप्पा की पूजा भी श्रेष्ठ रहेगी। 

21 अक्टूबर, बुधवार सरस्वती आवाह्न- ज्योतिषियों के अनुसार इस दिन सरस्वती आवाह्न मूल नक्षत्र में होगा। 

22 अक्टूबर, गुरुवार सरस्वती आवाह्न है- इस दिन सरस्वती आवाह्न पूर्वषाढ़ा नक्षत्र में किया जाएगा। 

23 अक्टूबर, शुक्रवार श्रीदुर्गाष्टमी- देवी दुर्गा के रूप की अर्चना की जाएगी। 

24 अक्टूबर, शनिवार श्रीदुर्गा नवमी- इस दिन शारदीय नवरात्रि के समापन के साथ, देवी दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन संपन्न किया जाएगा।
Masik Rashifal, Monthly Rashifal, Monthly Horoscope, October 2020, Monthly Horoscope In Hindi, October Monthly Rashifal 2020, मासिक राशिफल, अक्टूबर का मासिक राशिफल, October Monthly Horoscope, मासिक राशिफल अक्टूबर 2020
25 अक्टूबर, रविवार दशहरा, शरद नवरात्रि पारणा- इस दिन धूम धाम से श्री राम की विजय का प्रतीक त्यौहार मनाया जाएगा। 

27 अक्टूबर, मंगलवार पापांकुशा एकादशी- श्री हरि का पूजन किया जाएगा। 

31 अक्टूबर, शनिवार को अश्विन पूर्णिमा व्रत, शरद पूर्णिमा साथ ही साथ कोजागरी व्रत रखा जाएगा। 

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!