परमहंस रामचंद की अंतिम अभिलाषाएं: राम, कृष्ण व काशी विश्वनाथ मंदिर का हो निर्माण

Edited By Jyoti,Updated: 04 Aug, 2020 10:20 AM

paramhans ramchand wishes ram krishna and kashi vishwanath temple to be built

अयोध्या (अभिषेक):  ‘मेरे जीवन की 3 ही अन्तिम अभिलाषाएं हैं। पहली- राम मन्दिर, कृष्ण मन्दिर, काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अयोध्या (अभिषेक):  ‘मेरे जीवन की 3 ही अन्तिम अभिलाषाएं हैं। पहली- राम मन्दिर, कृष्ण मन्दिर, काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण। दूसरी- इस देश में आमूल-चूल गोहत्या बन्द हो। तीसरी- भारत मां को अखण्ड भारत के रूप में देखना। इसके लिए मैं जीवन भर संघर्ष करता रहा हूं और आगे जीवित रहा तो भी संघर्ष करता रहूंगा। मरने पर मैं मोक्ष नहीं चाहूंगा। मेरी अब एक ही कामना है जो मैं कह चुका हूं।’ ये शब्द अयोध्या राम मन्दिर निर्माण के पुरोधा रहे परमहंस रामचंद्र दास के हैं।  
PunjabKesari, Paramhans Ramchand, Ramchandra Das Paramhans, Ramchandra Das Paramhans Ayodhya, अयोध्या, Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan, Ram Mandir Bhoomi Pujan, Sri Ram janmabhoomi, Punjab Kesari
परमहंस रामचंद्र के 3 संकल्पों में एक संकल्प आगामी 5 अगस्त को चरितार्थ होना है। 5 अगस्त की सुबह राममय नगरी के लिए शुभ घड़ी का दिन है। वर्षों के संघर्ष के बाद विवादित भूमि पर सुप्रीम कोर्ट के 9 नवम्बर 2019 ऐतिहासिक फैसले पर सर्वसम्मति से राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन हुआ। पी.एम. मोदी के नेतृत्व में महंत नृत्य गोपाल दास  अध्यक्ष व सदस्य चुने गए। 

बीते वर्षों की घटनाओं का परिणाम यह रहा कि हिन्दुओं की आस्था पर लगे प्रश्नचिन्ह को विराम लगा और मंदिर निर्माण की तिथि घोषित हुई। 1949 में बाबरी मस्जिद में मूर्ति प्रकट होने के बाद एक संत सामने आया, जिसे हम परमहंस रामचंद्र दास के नाम से जानते हैं। 
PunjabKesari, Paramhans Ramchand, Ramchandra Das Paramhans, Ramchandra Das Paramhans Ayodhya, अयोध्या, Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan, Ram Mandir Bhoomi Pujan, Sri Ram janmabhoomi, Punjab Kesari
मंदिर आन्दोलन के पथ प्रदर्शक बने परमहंस 
देश की आजादी को महज साल गुजरे हुआ होगा कि देश में आस्था का अंकुर फूटने लगा। अंकुर फूटने की वजह भी रही कि अंग्रेजों के समय से राम मंदिर के लिए कई आन्दोलन हुए लेकिन वह असफल होकर रह गए। 22 दिसम्बर 1949 की रात विवादित ढांचे के नीचे एक शोर ने जन्म लिया, जिसकी गूंज देश ही नहीं विदेशों में भी तेजी से सुनाई देनी लगी। मंदिर आन्दोलन को हवा देने से लेकर, अध्यक्ष पद को संभालना, नेतृत्व और अमलीजामा पहनाना यह एक ही शख्स की कवायद रही। 
PunjabKesari, Paramhans Ramchand, Ramchandra Das Paramhans, Ramchandra Das Paramhans Ayodhya, अयोध्या, Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan, Ram Mandir Bhoomi Pujan, Sri Ram janmabhoomi, Punjab Kesari
परमहंस के शिलादान को भूमि निर्माण में रखना होगी श्रद्धांजलि 
मंदिर के पुरोधा परमहंस के उत्तराधिकारी व महंत दिगम्बर अखाड़ा, सुरेश दास ने प्रशासन व तीर्थ ट्रस्ट से मांग की है कि परमहंस द्वारा दी गई शिलादान को कोषागार से मंगवाया जाए। उनका कहना है कि शिलादान की सही जगह कोषागार नहीं बल्कि मंदिर निर्माण में लगना श्रद्धांजलि है। महंत सुरेश दास ने कहा कि मेरी व्यक्तिगत व अयोध्यावासियों की मंशा है कि भूमि पूजन शिलान्यास के बाद देश में हिन्दू राष्ट्र की भी घोषणा हो। अन्य देशों में 50 फीसदी से अधिक संख्या में यदि इस्लाम, ईसाई निवास करते हैं तो वह देश इस्लाम देश व ईसाई देश के रूप में जानते हैं। ऐसे में जब 90 फीसदी हिन्दू भारत देश के निवासी हैं तो भारत देश को भी हिन्दू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए। वहीं महंत ने कहा कि परमहंस दास के समाधि स्थल पर भी तीर्थ ट्रस्ट को ध्यान देना चाहिए, जिससे कि राम मंदिर पुरोधा को श्रद्धांजलि मिले। 
 

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!