चैत्र दुर्गाष्टमी: आज मां दुर्गा हरेंगी, इन राशियों के सारे दुःख

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 Mar, 2023 08:44 AM

rashifal in hindi

मेष: मित्रों, कामकाजी  साथियों, सहयोगियों के साथ मेलजोल फ्रूटफुल रहेगा, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, मगर अपने गुस्सा पर जब्त रखें।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: मित्रों, कामकाजी  साथियों, सहयोगियों के साथ मेलजोल फ्रूटफुल रहेगा, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, मगर अपने गुस्सा पर जब्त रखें।

आज का राशिफल 29 मार्च, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

वृष: सितारा आमदन, धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी प्लानिंग में कोई बाधा मुश्किल भी हटेगी, आम तौर पर सफलता साथ देगी।

आज का पंचांग- 29 मार्च, 2023

मिथुन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए सोच-विचार करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर रेशा, नजला, जुकाम की शिकायत रह सकती है।

8th day of Navratri: अनेकों शक्तियों की इच्छा रखने वाले आज करें महागौरी की पूजा

कर्क : खर्च जायज तथा फिजूल दोनों तरह के होंगे, नुक्सान का भी डर, सफर भी अटैंटिव रह कर करें, क्योंकि सितारा परेशानी वाला हो सकता है।

Chaitra Navratri Ashtami & Maha Navami muhurat: ये है अष्टमी और नवमी पर कंजक पूजा का शुभ मुहूर्त

सिंह : खेती उत्पादों, करियाना वस्तुओं, खादों-बीजों, रेडीमेड गारमेंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में पर्याप्त लाभ मिलेगा।

Maha Ashtami Puja: कंजक पूजा के बाद करें ये आरती, मां महागौरी होंगी प्रसन्न

कन्या: आम सितारा मजबूत जो सरकारी कामों में आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, बड़े लोग भी आपके प्रति सॉफ्ट सपोर्टिव रुख रखेंगे।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला: यत्न करने पर आपकी कोई स्कीम कुछ आगे बढ़ेगी, शत्रु आमतौर पर कमजोर, तेजहीन रहेंगे मगर अपने गुस्से बेकाबू न होने दें।

Tarot Card Rashifal (29th march): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

वृश्चिक:  पूरा परहेज रखने तथा खान-पान में जब्त रखने के बावजूद पेट में कुछ न कुछ बिगाड़ रहेगा, किसी पर ज्यादा भरोसा न करें।

लव राशिफल 29 मार्च- मिलने को तुझसे बहाने करूं तू मुस्कुराए वजह मैं बनूं

धनु: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशें मैच्योर होंगी इरादों में मजबूती बनी रहेगी, फैमिली फ्रंट पर मेलजोल, सद्भाव बना रहेगा।

Vastu Tips: वास्तु के अनुसार करें कन्या पूजन, सदैव बना रहेगा माता का आशीर्वाद

मकर: हर मामले में बढ़ना विरोध आपको टेंस, परेशान, अपसेट रखने वाला है, किसी पर भी आंखें मूंद कर भरोसा न करना ठीक रहेगा।

Laxman Nayak death anniversary: ‘आदिवासियों के गांधी’ लक्ष्मण नायक को उनकी पुण्यतिथि पर नमन

कुम्भ:  यत्न करने पर आपकी प्लानिंग- प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी, मगर भरपूर जोर लगाना जरूरी होगा, वैसे प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।

Ram Navami: कल मनाई जाएगी राम नवमी, सुख-सम्पत्ति प्रदान करने वाले ‘भगवान श्री राम’

मीन: जमीनी कामों के लिए सितारा अच्छा, दूसरों पर आपकी छाप, पैठ बनी रहेगी, मगर सेहत का ध्यान रखना जरूरी होगा।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

PunjabKesari kundli

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!