राष्ट्रसंत आचार्य सम्राट आनंद ऋषि व सुरेन्द्र मुनि महाराज सिद्धांत शील व्यक्ति थे : सुधीर मुनि

Edited By Jyoti,Updated: 17 Aug, 2022 09:47 AM

rashtrasant acharya samrat anand rishi

बराड़ा: राष्ट्रसंत आचार्य सम्राट आनंद ऋषि महाराज तथा व्याख्यान वाचस्पति कविरत्न सुरेन्द्र मुनि महाराज का पावन अवतरण समारोह महाराज युगपुरुष उप-प्रवत्र्तक सुभाष मुनि महाराज के सान्निध्य में मनाया गया। सुधीर मुनि न कहा-दोनों महापुरुष चरित्र व आचार...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
बराड़ा: राष्ट्रसंत आचार्य सम्राट आनंद ऋषि महाराज तथा व्याख्यान वाचस्पति कविरत्न सुरेन्द्र मुनि महाराज का पावन अवतरण समारोह महाराज युगपुरुष उप-प्रवत्र्तक सुभाष मुनि महाराज के सान्निध्य में मनाया गया। सुधीर मुनि न कहा-दोनों महापुरुष चरित्र व आचार निष्ठ तथा सिद्धांतनिष्ठ संत पुरुष थे। उनकी शरण में जो भी आया वह निहाल हो गया। भारतवर्ष में उन्होंने जनमानस को निव्र्यसनी व शाकाहारी बनाया और उनके हृदय में मानवता व इंसानियत के भावों को जगाया।

साध्वी डा. अर्चना महाराज ने कहा-संयमी जीवन की प्रथम पहचान है हृदय की निर्मलता व पवित्रता। दूसरी है चैतसिक प्रसन्नता, तीसरी है-लब्धि अर्थात विभूतियों से युक्त होना, चतुर्थ है- ज्ञानी होने के बाद विनम्र रहना। पांचवीं है-अपार शौहरत व कीॢत की प्राप्ति के बाद सरल व विवेकशील बने रहना। दोनों महापुरुषों का जीवन उक्त कसौटी पर खरा उतरा।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari

समारोह की अध्यक्षता ऋचा पाहवा चेयरपर्सन नगरपालिका बराड़ा ने की तथा मुख्यातिथि के रूप में राकेश पाहवा व हनी पाहवा उपस्थित हुए। ध्वजारोहण करने का लाभ सुमती प्रकाश जैन मैरठ ने लिया तथा प्रधानाचार्य सोहन लाल, आचार्य सम्राट आनंद ऋषि महाराज व गुरुवर्य सुरेन्द्र मुनि के चित्रों के अनावरण का लाभ मदन लाल मसोन सर्राफ बराड़ा, अजय जैन पैट्रोल पम्प बराड़ा व सुभाष चंद जैन (नाभा वाले) लुधियाना ने लिया।

अल्पाहार का सौजन्य श्रीमती शीलावंती गुप्ता अम्बाला का रहा और गौतम प्रसादी का लाभ एक गुरु भक्त परिवार ने लिया। सभी मुख्य मेहमानों व पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से आए संघों के पदाधिकारियों के स्वागत का लाभ अनिल जैन ‘गोल्डी’ महामंत्री जैन सभा रोपड़ ने लिया। सुभाष मुनि महाराज ने दिल्ली व बरनाला संघ की भावभीनी विनती को मानकर सन 2023 व 2024 चातुर्मास द्रव्य, क्षेत्र घोषित किया।

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!