Breaking




क्या सच में माता लक्ष्मी और भोलेनाथ में ये रिश्ता था?

Edited By Lata,Updated: 18 Jul, 2019 10:37 AM

relation between mata laksahmi and bholenath

हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह की शुरुआत 17 जुलाई से हो चुकी है। इस महीने भोलेनाथ की पूजा की जाती है

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह की शुरुआत 17 जुलाई से हो चुकी है। इस महीने भोलेनाथ की पूजा की जाती है और साथ ही उन्हें प्रसन्न करने के लिए अनेक उपाय किए जाते हैं। बहुत से लोग पूरे महीने व्रत करते हैं और भोले बाबा की स्तुति और कथाएं पढ़ते व सुनते रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको शिव जी से जुड़ी एक कथा के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके बारे में शायद ही आप लोगों ने कभी सुना होगा। भगवान शिव और माता लक्ष्मी के बीच कौन सा रिश्ता था? हालांकि पुराणों की कथाओं में इतना विरोधाभास है कि सच जानना बहुत मुश्किल होता है। आइए जानें-

PunjabKesari, kundli tv

ब्रह्मा के एक पुत्र का नाम दक्ष प्रजापति था। उनकी कई पुत्रियां थीं और एक पुत्री सती का विवाह भगवान शंकर से हुआ और दूसरी पुत्री ख्याति का विवाह ऋषि भृगु से हुआ। मतलब यह कि भगवान शंकर और ऋषि भृगु आपस में साढ़ू भाई हुए। भृगु-ख्याति की पुत्री का नाम श्री लक्ष्मी था। साढ़ू भाई की पुत्री भी पुत्री समान होती है तो ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या भगवान शंकर माता लक्ष्मी के मौसा जी है?
PunjabKesari, kundli tv

जी हां, देवी भागवत के चतुर्थ स्कंध विष्णु पुराण, अग्नि पुराण, श्रीमद् भागवत में खंडों में बिखरे वर्णन के अनुसार महर्षि भृगु प्रचेता-ब्रह्मा के पुत्र हैं, इनका विवाह दक्ष प्रजापति की पुत्री ख्याति से हुआ था जिनसे इनके दो पुत्र काव्य शुक्र और त्वष्टा तथा एक पुत्री श्रीलक्ष्मी का जन्म हुआ और बाद में इनकी पुत्री श्री लक्ष्मी का विवाह श्री हरि विष्णु से हुआ।
PunjabKesari, kundli tv

उल्लेखनीय है कि एक कथा के अनुसार शिव और पार्वती के पुत्र भगवान गणेश माता लक्ष्मी के 'दत्तक-पुत्र' भी हैं। कहते हैं कि विष्णु जी ने एक बार लक्ष्मी जी से कहा कि जब तक कोई स्त्री मां नहीं बनती तब तक वह पूर्ण नहीं होती और आप नि:सन्तान होने के कारण अपूर्ण है।

इस बात को जानकर माता लक्ष्मी को बहुत दु:ख हुआ। उन्होंने अपना दुःख पार्वती को बताया और उनसे उनके दो पुत्रों में से गणेश को उन्हें गोद देने को कहा। माता लक्ष्मी का दु:ख दूर करने के लिए पार्वती जी ने अपने पुत्र गणेश को उनकी गोद में दे दिया और तभी से भगवान गणेश माता लक्ष्मी के दत्तक-पुत्र माने जाने लगे। 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!