देशभर में रोजगार की रफ्तार तेज, 47 स्थानों पर रोजगार मेला, PM मोदी ने 51 हजार युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र

Edited By Updated: 12 Jul, 2025 12:12 PM

employment to 51000 youth prime minister modi gave appointment letters

देश के युवाओं को सरकारी नौकरियों में बेहतर अवसर देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 12 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16वें रोजगार मेले के तहत देशभर के 47 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित...

नेशनल डेस्क: देश के युवाओं को सरकारी नौकरियों में बेहतर अवसर देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 12 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16वें रोजगार मेले के तहत देशभर के 47 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं को सीधे संबोधित करते हुए उन्हें देश के विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया।

सरकारी सेवाओं को मिलेगी नई ऊर्जा

प्रधानमंत्री कार्यालय (PIB) के अनुसार, जिन युवाओं को नियुक्त किया गया है वे देशभर के विभिन्न हिस्सों से चुने गए हैं और उन्हें रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय जैसे कई अहम विभागों में नियुक्त किया जाएगा। इससे न केवल सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता और बुनियादी ढांचे में सुधार होगा बल्कि प्रशासन में भी नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता का संचार होगा।

पीएम मोदी ने युवाओं को बताया देश का भविष्य

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने युवाओं से कहा, "युवा देश का भविष्य हैं। सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक नौजवानों को आगे बढ़ने का मौका मिले।" उन्होंने बताया कि सरकार लगातार ‘मिशन मोड’ में काम कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया जा सके।

भारत की युवा शक्ति पर गर्व

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की युवा शक्ति और प्रतिभा की प्रशंसा कर रही है। भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है। मेक इन इंडिया और PLI स्कीम के जरिए 11 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रोडक्शन हो रहा है और भारत अब दुनिया का सबसे बड़ा लोकोमोटिव निर्माता बन चुका है।

विकास योजनाओं से भी बने लाखों रोजगार

प्रधानमंत्री ने बताया कि हाल ही में आई ILO रिपोर्ट के अनुसार भारत ने पिछले एक दशक में 90 करोड़ नागरिकों को वेलफेयर स्कीम्स से जोड़ा है। इन योजनाओं के जरिए नए रोजगार भी पैदा हुए हैं। जैसे PM आवास योजना के तहत अब तक 4 करोड़ पक्के घर बन चुके हैं और 3 करोड़ और निर्माणाधीन हैं। इस पूरी प्रक्रिया में भी लाखों लोगों को रोजगार मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस रोजगार अभियान की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को की थी। अब तक इन मेलों के जरिए 10 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं। यह पहल सरकार की उस नीति का हिस्सा है जिसका उद्देश्य है कि सरकारी संस्थाओं की क्षमता को मजबूत किया जाए और योग्यता, पारदर्शिता और दक्षता के आधार पर नियुक्ति की जाए।

सोशल मीडिया पर दी थी जानकारी

इस कार्यक्रम की जानकारी प्रधानमंत्री ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी थी। उन्होंने लिखा था, "विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवा साथियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए हम कृतसंकल्प हैं। इसी कड़ी में 12 जुलाई को एक और रोजगार मेले का हिस्सा बनूंगा जिसमें हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।"

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!