Edited By Rohini Oberoi,Updated: 13 Jul, 2025 09:26 AM

तमिलनाडु में एक खौफनाक मंजर सामने आया है। चेन्नई के नज़दीक तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास अचानक डीजल ले जा रही एक मालगाड़ी के चार वैगनों में भीषण आग लग गई। धू-धू कर जलते डीजल के वैगन और आसमान में उठता धुएं का गुबार देखकर आसपास के लोग सहम गए।
नेशनल डेस्क। तमिलनाडु में एक खौफनाक मंजर सामने आया है। चेन्नई के नज़दीक तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास अचानक डीजल ले जा रही एक मालगाड़ी के चार वैगनों में भीषण आग लग गई। धू-धू कर जलते डीजल के वैगन और आसमान में उठता धुएं का गुबार देखकर आसपास के लोग सहम गए।
आसमान में छाया काला धुआं, आग पर पाया गया काबू
देखते ही देखते आग इतनी तेज़ी से फैली कि पूरा आसमान धुएं से काला हो गया। चारों टैंकरों में डीजल काफी देर तक जलता रहा। हालाँकि अग्निशमन दल और बचाव दलों की काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। आग कैसे लगी इसका पता अभी तक नहीं चल सका है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा शहर से कुछ दूरी पर हुआ जिसके बाद आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "रेस्क्यू टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है।"
मनाली से तिरुपति जा रही थी मालगाड़ी, रेल यातायात प्रभावित
यह मालगाड़ी मनाली से तिरुपति इलाके की ओर जा रही थी। इस हादसे के कारण चेन्नई से आने और जाने वाले रेल यातायात पर भी असर पड़ा है। घटना तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास हुई जहाँ आग पहले मालगाड़ी के एक टैंकर में लगी। देखते ही देखते आग ने तीन अन्य टैंकरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। डीजल के टैंकरों में लगी आग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से इन टैंकरों से आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठ रही हैं और चारों तरफ धुएं के गुबार छाए हुए हैं।
फिलहाल अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। इस घटना से रेलवे सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।