Edited By Niyati Bhandari,Updated: 16 Feb, 2022 09:38 AM

दिल्ली सरकार ने रविदास जयंती पर बुधवार को अवकाश की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि संत श्री गुरु
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (ब्यूरो): दिल्ली सरकार ने रविदास जयंती पर बुधवार को अवकाश की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि संत श्री गुरु रविदास जी महाराज जी की जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार ने बुधवार 16 फरवरी को सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है।
महाराज जी के चरणों में मेरा कोटि कोटि नमन। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के उपराज्यपाल ने संत रविदास की जयंती पर सभी सरकारी दफ्तरों में अवकाश की घोषणा की है। मध्यकालीन कवि, समाज सुधारक संत रविदास ने अपनी दोहों और उपदेशों के माध्यम से जाति आधारित सामाजिक भेदभाव के खिलाफ संदेश दिया था।