भूतड़ी अमावस्या पर देव बड़ला में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Edited By Jyoti,Updated: 25 Sep, 2022 04:48 PM

sarva pitru amavasya in devanchal dham

सीहोर: मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देव बड़ला बिलपान में सर्वपितृ अमावस्या के शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां नेवज के कुंड से जल लेकर स्नान किया। बिल्केश्वर महादेव का जल से अभिषेक कर पूजा

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
सीहोर: मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देव बड़ला बिलपान में सर्वपितृ अमावस्या के शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां नेवज के कुंड से जल लेकर स्नान किया। बिल्केश्वर महादेव का जल से अभिषेक कर पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति के लिए कामना की। मंदिर समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह भगत जी व कुंवर विजेंद्र सिंह भाटी बताते हैं इस बार हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए 2 दिन पहले पानी गिरने की वजह से रास्ते पर कीचड़ हो गया। फिर भी मन में आस्था श्रद्धा और विश्वास लिए भक्तजन कड़ी मशक्कत करते हुए मंदिर तक पहुंचें। बारिश खुलते ही पुरातत्व विभाग ने पुनः अपना काम प्रारंभ कर दिया है। हाल ही में खुदाई में मां शतचंडी की प्रतिमा मिली है। पुरातत्व अधिकारी जी. पी. चौहान ने बताया ये मंदिर पहले निकले हुए मंदिरों से लगभग 100 साल और भी पुराना है खुदाई का काम लगातार जारी रहे। खुदाई में प्राप्त हुआ अब तक का सबसे बड़ा मंदिर है। खुदाई में मंदिर के जो अवशेष मिल रहे हैं, उन्हें दोबारा उसी रूप में संरक्षित किया जा रहा है। जो मंदिर बन गया है वहां बेहद खूबसूरत हैं। आने वाले समय में सभी मंदिरों का पुनर्निर्माण किया जाएगा यह स्थल पुरातत्व विभाग की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करेंPunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!