Sawan 2020: दूसरे सोमवार के शुभ अवसर पर ऐसा रहा उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर का नज़ारा, देखें तस्वीरे

Edited By Jyoti,Updated: 13 Jul, 2020 03:32 PM

sawan 2020 latest of ujjain mahakaleshwar temple

सावन के माह में यूं को भगवान शंकर के छोटे से बडे़ मंदिरों तक में इनके भक्त उमड़े दिखाई देते हैं। परंतु इस बार कोरोना की वजह से मानो मंदिरों को नज़र सी लग गई है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
सावन के माह में यूं को भगवान शंकर के छोटे से बडे़ मंदिरों तक में इनके भक्त उमड़े दिखाई देते हैं। परंतु इस बार कोरोना की वजह से मानो मंदिरों को नज़र सी लग गई है। अभी भी बहुत सी जगहों पर मंदिरों आदि में जाने की रोक लगी हुई है। तो वहीं कुछ ऐसे भी सप्रसद्धि मंदिर जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा-अर्चना की जा रही है। खबर आई है उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की। जहां सावन के दूसरे सोमवार पर पर महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग की भव्य पूजा-अर्चना की गई। बता दें धार्मिक मान्यातओं के अनुसार जहां श्वावण का पहला सोमवार जातक को समस्त प्रकार की समस्याओं से मुक्ति दिलवाता है तो वहीं दूसरा सोमवार बेहतर स्वाथ्य प्राप्त होने का आशीर्वाद प्रदान करवाता है। यही कारण है ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि इस दिन भगवान शंकर को भांग, धतूरा और शहद चढ़ाना चाहिए। सावन के दूसरे सोमवार मध्यप्रदेश की तीर्थनगरी उज्जैन में स्थित बाबा महाकालेश्वर मंदिर में शिव पूजा की गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें बाबा महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रमुख और लोकप्रिय बारह ज्योतिर्लिंग में से एक है। आईए करवाते हैं सावन के दूसरे सोमवार हुई पूजा के दर्शन। साथ ही बताते हैं आज के बाकि के दिन का शुभ पूजन मुहूर्त-
PunjabKesari, Sawan, Sawan 2020,सावन, सावन 2020, Lord Shiv ji, शिव जी, Mahakaleshwar Temple, Ujjain Mahakaleshwar Temple, Baba Mahakaleshwar, Dharmik Sthal, Religious Place In India, Hindu teerth Sthal, Jyotirlinga Temple

पूजा का शुभ मुहूर्त-
अभिजित: 11:59 AM से 12:54 PM 
अमृत: 08:33 AM से 10:20 PM 
विजय: 02:45 PM से 03:40 PM 
गोधूलि: 07:08 PM से 07:32 PM 
संध्या: 07:21 PM से 08:23 PM
PunjabKesari, Sawan, Sawan 2020,सावन, सावन 2020, Lord Shiv ji, शिव जी, Mahakaleshwar Temple, Ujjain Mahakaleshwar Temple, Baba Mahakaleshwar, Dharmik Sthal, Religious Place In India, Hindu teerth Sthal, Jyotirlinga Temple
बाबा महाकालेश्वर के दर्शन का समय -
मंदिर के पुजारियों द्बारा दी गई जानकारी के अनुसार महाकालेश्वर मंदिर भक्तों के लिए रोज़ाना सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहता है। पर्यटक सुबह 8 बजे से 10 बजे तक, फिर 10:30 से शाम के 5 बजे तक महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं। इसके बाद शाम 6 से 7 बजे तक और फिर रात 8 से 11 बजे तक यहां आखिरी दर्शन किए जा सकते हैं। बतया जा रहा है केवल इसी समय के अंतर्गत महाकाल के दर्शन करने की अनुमति है। 

PunjabKesari, Sawan, Sawan 2020,सावन, सावन 2020, Lord Shiv ji, शिव जी, Mahakaleshwar Temple, Ujjain Mahakaleshwar Temple, Baba Mahakaleshwar, Dharmik Sthal, Religious Place In India, Hindu teerth Sthal, Jyotirlinga Temple

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!