रणबीर-आलिया को नहीं मिला महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश, जानें ज्योतिर्लिंग का इतिहास

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 09 Sep, 2022 10:59 AM

shri mahakaleshwar temple

उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट को प्रवेश नहीं करने दिया गया। वो बिना दर्शनों के ही अपने होमटाउन मुंबई लौट

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shri Mahakaleshwar Temple: उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट को प्रवेश नहीं करने दिया गया। वो बिना दर्शनों के ही अपने होमटाउन मुंबई लौट गए। आईए जानें इस पवित्र ज्योतिर्लिंग का इतिहास-

मध्य प्रदेश स्थित उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक है। महाकवि तुलसीदास से लेकर संस्कृत साहित्य के अनेक विद्वानों ने इस मंदिर का वर्णन किया है। काल गणना के केंद्र बिंदु महाकाल यहां के अधिपति हैं। महाकालेश्वर की प्रतिमा दक्षिणमुखी होने के कारण तांत्रिक परम्परा में उसका ज्यादा महत्व है। अवंतिका में हिंदुओं की 4500 वर्षों से स्थापित धार्मिक परम्पराओं को विविध शासकों ने नष्ट कर दिया। कहते हैं, कि जब इल्तुतमिश ने इस मंदिर को तुड़वाया तो शिवलिंग एक तालाब में फिंकवाया दिया। मराठा शासकों ने मालवा पर आक्रमण कर उज्जैन के खोए हुए गौरव को पुन: प्राप्त कर महाकालेश्वर मंदिर का पुननिर्माण करवा ज्योतिर्लिंग की पुन: प्रतिष्ठा की। 

PunjabKesari Shri Mahakaleshwar Temple, Mahakaleshwar Jyotirlinga, Ranbir alia ujjain, Ranbir alia ujjain mandir, Ranbir alia ujjain mahakal, Ranbir alia ujjain hindi, Ujjain, Mahakaleshwar Mandir, Madhya Pradesh, Religious Place, Religious Story 

राजा विक्रमादित्य एवं राजा भोज के कार्यकाल में महाकाल की पूजा के लिए राज दरबार से व्यवस्था की जाती थी। आजकल इस मंदिर का संचालन मंदिर समिति की ओर से किया जा रहा है।

महाकालेश्वर मंदिर के पास बड़े गणेश मंदिर में भगवान गणेश की भव्य मूर्त स्थापित की गई है। यहां इसी सप्तधातु की पंचमुखी हनुमान, नवग्रह मंदिर तथा कृष्ण यशोदा की प्रतिमा स्थापित है। मंगल की जननी के नाम से प्रसिद्ध उज्जैन में भगवान मंगलनाथ शिवरूप में विराजित होकर लोगों का कल्याण करते हैं।

PunjabKesari Shri Mahakaleshwar Temple, Mahakaleshwar Jyotirlinga, Ranbir alia ujjain, Ranbir alia ujjain mandir, Ranbir alia ujjain mahakal, Ranbir alia ujjain hindi, Ujjain, Mahakaleshwar Mandir, Madhya Pradesh, Religious Place, Religious Story 
 
जिस जातक की कुंडली में मंगल दोष हो या मंगला होने के कारण शादी-विवाह या वंश दोष हो तो उसके निवारण के लिए श्रद्धालु यहां दूर-दूर से आते हैं। यहां की क्षिप्रा नदी के तट पर विभिन्न देवी-देवताओं के छोटे-बड़े मंदिर हैं।

PunjabKesari ​​​​​​​Shri Mahakaleshwar Temple, Mahakaleshwar Jyotirlinga, Ranbir alia ujjain, Ranbir alia ujjain mandir, Ranbir alia ujjain mahakal, Ranbir alia ujjain hindi, Ujjain, Mahakaleshwar Mandir, Madhya Pradesh, Religious Place, Religious Story 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari ​​​​​​​Shri Mahakaleshwar Temple, Mahakaleshwar Jyotirlinga, Ranbir alia ujjain, Ranbir alia ujjain mandir, Ranbir alia ujjain mahakal, Ranbir alia ujjain hindi, Ujjain, Mahakaleshwar Mandir, Madhya Pradesh, Religious Place, Religious Story 

व पुराण के अनुसार दक्ष यज्ञ के बाद मां सती की कोहनी यहां गिरी थी, इसलिए यहां हरसिद्धि देवी के रूप में देवी प्रतिष्ठित हैं। वैष्णव सम्प्रदाय की आराध्य देवी हर सिद्धि की सम्राट विक्रमादित्य पूजा किया करते थे। रुद्र तालाब के किनारे स्थित यह मंदिर चिंतामणि गणेश मंदिर के पास है। महाकाल की प्राचीन नगरी अवंतिका में सतयुग काल की मूर्त गढ़कालिका की कवि कालिदास उपासना करते थे। महाभारत काल की स्थापित कालिका देवी के इस मंदिर को चमत्कारिक मंदिर कहा जाता है।11वीं सदी की भर्तृहरि गुफा भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र है।

PunjabKesari ​​​​​​​Shri Mahakaleshwar Temple, Mahakaleshwar Jyotirlinga, Ranbir alia ujjain, Ranbir alia ujjain mandir, Ranbir alia ujjain mahakal, Ranbir alia ujjain hindi, Ujjain, Mahakaleshwar Mandir, Madhya Pradesh, Religious Place, Religious Story 

महाकाल की यह नगरी सिंहस्थ कुंभ पर्व के लिए प्रसिद्ध है। उज्जैन के कोतवाल कहे जाने वाले महाकाल की प्रतिवर्ष श्रावण सोमवार के दिन भव्य झांकी निकलती है। महाकाल की भव्य पालकी शाही सवारी के साथ निकलती है। शाम 4 बजे महाकाल मंदिर से अपने नगर वासियों का हाल पूछने के लिए निकले महाकाल की भव्य झांकी में पुलिस बैंड, पुलिस घुड़सवार तथा पुलिस के जवान हथियार के साथ परेड करते सड़कों पर निकलते हैं। भव्य पालकी के साथ शहर की विभिन्न भजन मंडलियां एवं सांस्कृतिक मंडली के लोग नाचते-गाते ढोल-ताशे तथा डमरू-शंख बजाते शहर की विभिन्न गलियों से गुजरते हैं। जब यह शाही सवारी क्षिप्रा तट के राम घाट पर पहुंचती है तो वहां महाकाल की आरती उतारी जाती है, उसके बाद यह गोपाल मंदिर पहुंचती है।

PunjabKesari ​​​​​​​Shri Mahakaleshwar Temple, Mahakaleshwar Jyotirlinga, Ranbir alia ujjain, Ranbir alia ujjain mandir, Ranbir alia ujjain mahakal, Ranbir alia ujjain hindi, Ujjain, Mahakaleshwar Mandir, Madhya Pradesh, Religious Place, Religious Story 

अपने महाराज की एक झलक पाने के लिए हजारों भक्त सड़क के दोनों किनारे घंटों खड़े रहते हैं। बाद में महाकाल की शाही सवारी मंदिर में पहुंचती है, जहां आरती के बाद इस कार्यक्रम का समापन हो जाता है। श्रद्धालुओं का कहना है कि जैसे-जैसे श्रावण के सोमवार खत्म होने को आते हैं वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जाती है। भादो मास के दूसरे सोमवार को महाकाल की भव्य झांकी का समापन हो जाता है।

उज्जैन के महाकाल की भस्म आरती शिव भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र होती है। इस आरती के लिए भक्त रात 12 बजे से ही कतार में लग जाते हैं। भस्म आरती प्रवेश पत्र के लिए शिव भक्तों को अपने पहचान पत्र के साथ आवेदन करना पड़ता है। अनुमति पत्र मिलने के बाद उन्हें धोती पहन कर तथा कमर के ऊपर बिना वस्त्र के मंदिर में जल चढ़ाने की अनुमति मिलती है।

PunjabKesari kundlitv

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!