सोने से पहले आपको भी लगता है डर, जानें भूत-प्रेत के भय से मुक्ति का उपाय

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 01 Sep, 2023 09:33 AM

sleep anxiety

मोहनदास करमचंद गांधी के परिवार की पुरानी सेविका का नाम रंभा था। वह पढ़ी-लिखी नहीं थी, किन्तु इतनी धार्मिक थी कि रामायण को हाथ जोड़कर और तुलसी को

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Story of Mohandas Karamchand Gandhi: मोहनदास करमचंद गांधी के परिवार की पुरानी सेविका का नाम रंभा था। वह पढ़ी-लिखी नहीं थी, किन्तु इतनी धार्मिक थी कि रामायण को हाथ जोड़कर और तुलसी को सिर नवाकर ही अन्न-जल ग्रहण करती थी। एक रात बालक गांधी को सोने से पहले डर लगा। उसे लगा कि कोई भूत-प्रेत सामने खड़ा है। डर से उन्हें रात भर नींद नहीं आई। सवेरे रंभा ने लाल-लाल आंखें देखीं तो उन्होंने गांधी से इसके बारे में पूछा। गांधी ने पूरी बात सच-सच बता दी। रंभा बोली, ‘‘मेरे पास भय भगाने की अचूक दवा है। जब भी डर लगे तो राम नाम जप लिया करो। भगवान राम का नाम सुनकर कोई भी बुरी आत्मा पास नहीं फटकती।

PunjabKesari Sleep Anxiety

गांधी जी ने यह नुस्खा अपनाया तो उन्हें लगा कि इसमें बहुत ताकत है। बाद में एक संत के मुख से रामकथा सुनकर उनकी राम नाम में आस्था और सुदृढ़ हो गई। बड़े होने पर गांधी जी ने अनेक ग्रंथों का अध्ययन किया तो वह समझ गए कि भय से पूरी तरह मुक्ति भी ठीक नहीं होती।

PunjabKesari Sleep Anxiety

एक बार एक व्यक्ति उनसे मिलने आया। गांधी जी से उसने पूछा, ‘‘बापू, पूरी तरह भयमुक्त होने के उपाय बताएं।’’

गांधी जी ने कहा, ‘‘मैं स्वयं सर्वथा भयमुक्त नहीं हूं। काम क्रोध ऐसे शत्रु हैं जिनसे भय के कारण ही बचा जा सकता है। इन्हें जीत लेने से बाहरी भय का उपद्रव अपने आप मिट जाता है। राग आसक्ति दूर हो तो निर्भयता सहज प्राप्त हो जाए।

PunjabKesari Sleep Anxiety

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!