इन चीज़ों से मिलकर बनाई गई भस्म से प्रसन्न होते हैं महाकाल

Edited By Jyoti,Updated: 10 Mar, 2019 12:01 PM

special mantra of shiv bhasma puja

लगभग सभी जानते हैं कि भगवान शंकर को भस्म बहुत पसंद है। यही कारण है कि उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में भस्म आरती होती है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
लगभग सभी जानते हैं कि भगवान शंकर को भस्म बहुत पसंद है। यही कारण है कि उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में भस्म आरती होती है। मान्यता है महाकालेश्वर मंदिर की आरती में उपयोग होने वाली भस्म कोई आम नहीं बल्कि चिता की भस्म होती है यानि मुर्दे की। लेकिन आपको बता दें इसके अलावा ऐसी 8 चीज़ें होती हैं जिन्हें मिलाकर भस्म तैयार की जाती है। जिसे लगाने से महाकाल अधिक प्रसन्न होते हैं। बल्कि कहा जाता है कि इस लगाने से महाकाल स्वयं दर्शन देते हैं। तो आइए जानें आखिर किन 8 चीजों से बनी भस्म शिवजी को लगानी चाहिए। 
PunjabKesari, भस्म, राख, Bhasam, Bhasam Image
शास्त्रों के अनुसार आगे बताई जाने वाली 8 चीज़ों को शुद्ध व पावन माना जाता है। ये हैं वो 8 चीज़े जिसे मिलाकर बनाई जाती है भस्म 1- गाय के गोबर कंडे 2- बिल्व वृक्ष की लड़की 3- शमी की लड़की 4- पीपल की लड़की 5- पलाश की लकड़ी 6- बड़ (बरगद) की लकड़ी 7- अमलता की लकड़ी 8- बेर वृक्ष की लकड़ी।
PunjabKesari, भस्म, राख, Bhasam, Bhasam Image
ऐसे तैयार करें भस्म-
ऊपर बताई गई सभी वृक्षों की सुखी लकड़ियां एकत्रित करके उन्हें जलाकर उनकी भस्म बना लें। ध्यान रखें जब जब भस्म तैयार करें तो तो नीचे दिए गए मंत्र का उच्चारण तब तक करते रहें जब तक भस्म बनकर तैयार न हो जाए। बता दें ज्योतिष के अनुसार तैयार भस्म को शिवाग्नि कहा जाता है।

मंत्र-
।। ॐ अघोरेभ्यो अथ घोरेभ्यो घोर घोरतरेभ्यः
सर्वतः सर्व सर्वेभ्यो नमस्ते अस्तु रुद्ररूपेभ्यः ।।
PunjabKesari, Lord Shiva, Shiv Shankar, Bholenath
जब भस्म तैयार हो जाए तो इसका सफ़ेद भाग निकालकर उसे अलग रख लें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यही सफ़ेद भाग (भस्म) पूजा में काम आता है।

PunjabKesari, भस्म, राख, Bhasam, Bhasam Image
इसी भस्म से शिवलिंग पर तीन आड़ी रेखाएं बनाएं यानि त्रिपुण्ड्र बनाएं।
PunjabKesari, Tripund, Tripund Image
शिव जी को भस्म लगाने के बाद स्वयं भी शिव पंचाक्षर मंत्र "नमः शिवाय" का 3 बार जाप करते हुए पहले इसे मस्तक पर, दोनों भुजाओं पर, ह्रदय में और फिर नाभि आदि पांच स्थानों पर त्रिपुण्ड्र अवश्य लगाएं।
PunjabKesari,  ॐ नमः शिवाय, Shivji mantra,Panchakshari Mantra of Shiv ji
आखिर में शिव जी के सामने बैठकर ॐ नमः शिवाय मंत्र का 1100 बार जपें। माना जाता है कि ऐसा करने से महाकाल स्वयं दर्शन देते हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
घर का कुत्ता भी आपको बना सकता है मालामाल (VIDEO)
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!