Kundli Tv- कुंडली के सूर्य दोष से हैं परेशान तो रविवार को ये करना न भूलें

Edited By Jyoti,Updated: 28 Jul, 2018 12:24 PM

surya pujan for remove dosh from kundli

हिंदू धर्म में रविवार का दिन भगवान सूर्य देव को समर्पित है। शास्त्रों में इनके पूजन से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया है। इसके अनुसार सूर्य देव की पूजा से समाज में व्यक्ति का मान-सम्मान बढ़ता है

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
हिंदू धर्म में रविवार का दिन भगवान सूर्य देव को समर्पित है। शास्त्रों में इनके पूजन से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया है। इसके अनुसार सूर्य देव की पूजा से समाज में व्यक्ति का मान-सम्मान बढ़ता है और साथ ही उसे यश की प्राप्ति भी होती है। इतना ही नहीं इनकी पूजा से कुंडली में मौज़ूद सूर्य दोषों का भी अंत हो जाता है। तो आईए जानतें हैं इससे संबंधित कुछ बातें-

PunjabKesari
रविवार के दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान करने के बाद किसी मंदिर जाएं या फिर घर पर सूर्यदेव को जल चढ़ाएं इसे कुंडली में दोषों का नाश होता है।

PunjabKesari
पूजन में सूर्य देव का पसंद लाल पुष्प, लाल चंदन, गुड़हल का फूल, चावल अर्पित करें। गुड़ या गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं। 

PunjabKesari
इसके बाद इन दो मंत्रो में किसी एक मंत्र का जाप करें-


प्रात: स्मरामि खलु तत्सवितुर्वरेण्यम् रूपं हि मण्डलमृचोथ तनुर्यजूंषि।
सामानि यस्य किरणा: प्रभवादिहेतुं ब्रह्माहरात्मकमलक्ष्यमचिन्त्यरूपम्।।

PunjabKesari
इस मंत्र का जाप करें और पूजन के बाद अपने मस्तक पर लाल चंदन जरूर लगाएं

PunjabKesari
ॐ खखोल्काय शान्ताय करणत्रयहेतवे। 
निवेदयामि चात्मानं नमस्ते ज्ञानरूपिणे।।
त्वमेव ब्रह्म परममापो ज्योती रसोमृत्तम्।
भूर्भुव: स्वस्त्वमोङ्कार: सर्वो रुद्र: सनातन:।।
जानें कौन, जिसने बजरंगबली को भी दी थी मात (देखें Video)

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!