Kundli Tv- माता-बहनों के श्राद्ध का ये है सही तरीका

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 03 Oct, 2018 10:19 AM

this is the right way for the mothers and sisters shraddha

बुधवार दिनांक 03.10.18 को अश्विन कृष्ण नवमी पर मातृनवमी श्राद्ध मनाया जाएगा। पितृपक्ष की नवमी मृत सुहागनों के श्राद्ध के लिए निहित है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
बुधवार दिनांक 03.10.18 को अश्विन कृष्ण नवमी पर मातृनवमी श्राद्ध मनाया जाएगा। पितृपक्ष की नवमी मृत सुहागनों के श्राद्ध के लिए निहित है। पति के जीवित रहते जिस स्त्री का निधन होता है उसे ‘अहेव’ कहते हैं। मृत्यु उपरांत उन पारिवारिक सौभाग्यवती स्त्रियों पितृ को ‘सधवा’ मानकर यह श्राद्ध करते हैं। नवमी श्राद्ध कर्म में सुहागन ब्राह्मणों को भोजन करवाने का मत है। नवमी का पार्वण श्राद्ध उन पूर्वजों के निमित भी करते हैं जिनकी मृत्यु शुक्ल या कृष्ण पक्ष की नवमी पर हुई हो। रिक्ता संज्ञक नवमी तिथि की स्वामिनी देवी दुर्गा हैं। इसमें काशीफल का उपयोग व दान मना है। इस श्राद्ध में विष्णु के राम-सीता स्वरूप का पूजन कर गीता के नवें अध्याय का पाठ करते हैं। नवमी श्राद्ध कर्म से गृह क्लेश से मुक्ति मिलती है।
PunjabKesari
श्राद्ध विधि: घर की दक्षिण दिशा में दक्षिणमुखी होकर सफ़ेद कपड़ा बिछाकर पितृ यंत्र व चित्र स्थापित करें। जनेऊ राइट कंधे से लेकर लेफ्ट की तरफ करें। गौघृत का दीप व सुगंधित धूप करें। चंदन, फूल व तिल चढ़ाएं तथा 16 शृंगार चढ़ाएं। भोग में हरी सब्जी, पूड़ी व मूंग के हलवे का भोग लगाएं। इलायची व मिश्री चढ़ाएं। सियाराम का स्मरण करते हुए तुलसीपत्र चढ़ाएं व भागवत गीता के नवें अध्याय का पाठ करें। पितृ के निमित इस मंत्र का जाप करें। श्राद्ध में चढ़े भोग में से पहले गौ फिर कौए, कुत्ते व जलचर के लिए ग्रास अलग से निकाल कर उन्हें खिलाएं व ब्राह्मणों को भोजन करवाकर दक्षिणा दें।

स्पेशल मंत्र: ॐ दशरथाय विद्महे सीतावल्लभाय धीमहि। तन्नो राम: प्रचोदयात्॥
श्राद्ध मुहूर्त: दिन 11:46 से दिन 15:40 तक।
PunjabKesari
स्पेशल टोटका-
गृह क्लेश से मुक्ति के लिए:
पितृओं पर 16 शृंगार चढ़ाकर किसी ब्राह्मणी को दान करें।

गुड हेल्थ के लिए: सीताराम के चित्र पर इलायची चढ़ाकर खाएं। 

गुडलक के लिए: सीता-राम के पूजन में घंटी बजाएं। 

विवाद टालने के लिए: सीता-राम के चित्र पर नाशपाती चढ़ाकर बच्चों में बांटे।  

नुकसान से बचने के लिए: सीता-राम के चित्र पर पीपल का पत्ता चढ़ाकर जल प्रवाह करें। 
PunjabKesari
प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: सीता-राम के चित्र पर मौसम्बी चढ़ाकर मजदूर को दान करें।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: नोटबुक पर हरे स्केच पेन से सीता-राम लिखें।

बिज़नेस में सफलता के लिए: सीता-राम के चित्र पर चढ़ा हरा धागा ऑफिस के गेट पर बांधे। 

पारिवारिक खुशहाली के लिए: श्री सीताराम के निमित कांसे के दिये में घी का दीपक करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: सीताराम के चित्र पर अंगूर चढ़ाकर कन्या को दान करें। 
PunjabKesari
मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: दंपत्ति तुलसी माला से ॐ जानकी वल्लभाय स्वाहा मंत्र जपें।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

इन संकेतों के मिलते ही घर में हो सकती है मौत (देखें Video)


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!