आपके घर में यहां खड़ी होती है गाड़ी तो समझ लें घर में है वास्तु दोष

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 25 Dec, 2018 03:35 PM

vastu dosh in home

वास्तु शास्त्र का दायरा न केवल घर तक सीमित होता है बल्कि पार्किंग एरिया यानि गैरेज भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। घर की बनावट और सजावट को लेकर तो वास्तु सिद्धांतों को फॉलो कर लिया जाता है

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
वास्तु शास्त्र का दायरा न केवल घर तक सीमित होता है बल्कि पार्किंग एरिया यानि गैरेज भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। घर की बनावट और सजावट को लेकर तो वास्तु सिद्धांतों को फॉलो कर लिया जाता है, पार्किंग एरिया पर किसी का ध्यान ही नहीं जाता। आपका वाहन सुबह से लेकर शाम या फिर कई बार तो देर रात तक आपका साथ निभाता है। इस लिहाज से उसके सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव भी आप पर पड़ते हैं। आइए जानें, कैसा होना चाहिए आपके
घर का पार्किंग या गैरेज-
PunjabKesari
पार्किंग या गैरेज हवादार होना चाहिए। ऐसा नहीं है तो उसमें एग्जॉस्ट फैन जरूर लगवाएं।

उत्तर दिशा में पार्किंग या गैरेज होना चाहिए। संभव न हो तो दक्षिण-पूर्व दिशा का भी चयन किया जा सकता है। छोटे वाहनों के लिए पूर्व और उत्तर दिशा का उपयोग करें।
PunjabKesari
बीम के नीचे वाहन खड़े नहीं करने चाहिए।

पार्किंग या गैरेज का फर्श चिकना नहीं होना चाहिए।
PunjabKesari
चार पहिया वाहनों को उत्तर-पूर्वी दिशा में पार्क न करें। इससे तन, मन और धन को नुकसान होता है।

घर के किसी भी कोने में कोई भी वाहन पार्क नहीं करना चाहिए। इस एरिया में नकारात्मकता सबसे ज्यादा रहती है।

दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके वाहन कभी भी खड़े नहीं करने चाहिए। इससे अशुभता का संचार होता है, मेन्टेनेंस भी बढ़ जाता है।
PunjabKesari


बेसमेंट में पार्किंग एरिया हो तो एंट्री गेट उत्तर, पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए।

घर की नॉर्थ-ईस्ट जोन में मेटल या फाइबर का शेड बनाया जा सकता है।

ध्यान रखें, पार्किंग का शेड घर को न छूए। शेड का स्लोप उत्तर या पूर्व दिशा में बनाएं।
अपने आलसपन को दूर भगाने के लिए करें ये टोटका(Video)

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!