नए साल में Vivo का मास्टरस्ट्रोक! एक साथ लॉन्च होंगे 4 नए स्मार्टफोन, इतनी होगी कीमत

Edited By Updated: 20 Dec, 2025 08:34 PM

vivo v70 series and x200t india launch timeline and leaked prices

Vivo भारतीय बाजार में जनवरी 2026 के अंत में Vivo V70, V70 Elite और Vivo X200T स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। लीक के मुताबिक, Vivo V70 में 1.5K डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसकी कीमत करीब 45 हजार रुपये हो सकती है। वहीं...

नेशनल डेस्क : नए साल की शुरुआत के साथ ही Vivo भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में जुट गई है। कंपनी की अपकमिंग Vivo V70 सीरीज और Vivo X200T को लेकर अहम जानकारियां सामने आई हैं। लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन्स की संभावित कीमत और लॉन्च टाइमलाइन लीक हो गई है, जिससे टेक बाजार में हलचल मच गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo अपने इन नए फोन्स को जनवरी 2026 के आखिर में भारतीय बाजार में उतार सकती है।

जनवरी के आखिर में हो सकता है लॉन्च
टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार, Vivo अपने तीनों नए स्मार्टफोन्स को एक साथ लॉन्च कर सकती है। लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Vivo V70, Vivo V70 Elite और Vivo X200T की एंट्री जनवरी 2026 के आखिरी दिनों में हो सकती है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि Vivo X300 FE इन फोन्स के कुछ दिनों बाद बाजार में पेश किया जा सकता है। ऐसे में जनवरी के अंत में Vivo का बड़ा लॉन्च इवेंट देखने को मिल सकता है।

Vivo V70 के फीचर्स पर नया अपडेट
लीक जानकारी के अनुसार, Vivo V70 को कंपनी केवल एक ही वेरिएंट में पेश कर सकती है, जिसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की संभावना है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन रोज (Rose) और येलो (Yellow) कलर में लॉन्च हो सकता है। डिस्प्ले के मामले में Vivo V70 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजॉलूशन वाला पैनल दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है, जो स्मूथ और शार्प विजुअल एक्सपीरियंस देगा।

कैमरा सेगमेंट में दिखेगा दम
फोटोग्राफी पसंद करने वाले यूजर्स के लिए Vivo V70 में दमदार कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। लीक के मुताबिक, फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ एक अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा भी मिलने की बात सामने आई है। इस ट्रिपल कैमरा सेटअप के जरिए Vivo अपनी V70 सीरीज को फ्लैगशिप फील देने की कोशिश कर सकता है।

संभावित कीमतों ने बढ़ाई उत्सुकता
कीमत को लेकर सामने आई जानकारी ने भी बाजार में उत्सुकता बढ़ा दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo V70 की कीमत करीब 45,000 रुपये हो सकती है। वहीं Vivo V70 Elite को 50,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। दूसरी ओर, Vivo X200T की संभावित कीमत लगभग 55,000 रुपये बताई जा रही है, जबकि Vivo X300 FE के लिए ग्राहकों को 60,000 रुपये से ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!