क्यों महिलाएं नहीं करती पिंडदान?

Edited By Jyoti,Updated: 03 Jun, 2020 05:50 PM

why do not women do pindadan

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार हर किसी के लिए जीवन में एक बार पितृ तर्पण करना आवश्यक माना जाता है। इन ग्रंथों आदि में बताया गया है कि पितृ तर्पण अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति व तृप्ति के लिए अनुष्ठान किया जाता होता है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार हर किसी के लिए जीवन में एक बार पितृ तर्पण करना आवश्यक माना जाता है। इन ग्रंथों आदि में बताया गया है कि पितृ तर्पण अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति व तृप्ति के लिए अनुष्ठान किया जाता होता है। बता दें हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद पूर्णिमा से आश्विन कृष्णपक्ष अमावस्या तक के 16 दिनों को पितृपक्ष कहा जाता है, जिसमें प्रत्येक मनुष्य अपने पूर्वजों की सेवा करता दिखाई देता है। आमतौर पर पुरुषों को ही पितृ तर्पण करते देखा जाता है क्योंकि कुछ मान्यताओं की मानें तो महिलाओं को श्राद्ध करने की अनुमति नहीं होती। मगर आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। बल्कि हिंदू धर्म के प्रमुख ग्रंथों में से एक गरुड़ पुराण में महिलाओं का पिंडदान करने का अधिकार प्रदान है। जी हां, बहुत से लोग होंगे जिन्हें इश बात पर विश्वास नहीं होगा। लेकिन अब आपको मानने न मानने से सच बदल नहीं जाएगा। तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी रोचक बातें जिससे शायद आप सब अंजान होंगे।
PunjabKesari, Pind daan, पिंडदान, Devi Sita, Story of Devi Sita, देवी सीता, Religious Story, Dharmik Katha, Hindu Dharm, Hindu Shastra, Religious Concept, Punjab Kesari, Dharm
मान्यताओं के अनुसार अगर कोई संतानहीन स्त्री हो जाए तो ऐसी स्थिति में वो स्त्री अपने पति के नाम श्राद्ध का संकल्प रखकर ब्राह्मण या पुरोहित परिवार के किसी पुरूष सदस्य से ही पिंडदान आदि का कार्य पूरा करवा सकती है। इसी प्रकार जिन पितरों के कन्याएं ही वंश परंपरा में हो तो उन्हें पितरों के नाम व्रत रखकर उसके दामाद या धेवते, नाती आदि ब्राहमण को बुलाकर श्राद्धकर्म की निवृत्ति करा सकते हैं। साधु सन्तों के शिष्य गण या विशेष शिष्य भी श्राद्ध कर सकते हैं।
Pind daan, पिंडदान, Devi Sita, Story of Devi Sita, देवी सीता, Religious Story, Dharmik Katha, Hindu Dharm, Hindu Shastra, Religious Concept, Punjab Kesari, Dharm
देवी सीता ने किया था पिंडदान
वाल्मिकी रामायण में सीता द्वारा पिंडदान देकर दशरथ की आत्मा को मोक्ष मिलने का संदर्भ आता है। वनवास के दौरान भगवान राम लक्ष्मण और सीता पितृ पक्ष के दौरान श्राद्ध करने के लिए गया धाम पहुंचे। श्राद्ध कर्म के लिए ज़रूरी सामग्री जुटाने के लिए श्रीराम और लक्ष्मण नगर की ओर चल दिए, जिस बीच दोपहर हो गई। पिंडदान का समय निकलता जा रहा था और सीता जी की व्यग्रता बढ़ती जा रही थी। अपराह्न में तभी दशरथ की आत्मा ने पिंडदान की मांग से गया में फल्गू नदी पर अकेली सीता जी असमंजस में पड़ गई। सीता मां ने फल्गू नदी के साथ वटवृक्ष, केतकी के फूल और गाय को साक्षी मानकर बालू का पिंड बनाकर स्वर्गीय राजा दशरथ के निमित्त पिंडदान दे दिया। सामान के अभाव में श्रीराम ने पिण्डदान देने पर सीता पर विश्वास नहीं किया तब सीता जी ने दशरथ का ध्यान करके उनसे ही गवाही देने की प्रार्थना की। दशरथ जी ने सीता जी की प्रार्थना स्वीकार कर श्री राम को बताया था कि माता सीता ने ही उनका पिंडदान किया। 

Pind daan, पिंडदान, Devi Sita, Story of Devi Sita, देवी सीता, Religious Story, Dharmik Katha, Hindu Dharm, Hindu Shastra, Religious Concept, Punjab Kesari, Dharm

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!